• img-fluid

    भूलकर भी दान न करें ये 6 चीजें, वरना जीवन में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

  • October 26, 2021

    डेस्क: दान को सभी धर्मों में कल्याणकारी माना गया है. सनातन धर्म में चारों युगों में अलग-अलग कर्मों की विशेषता बतलाते हुए कहा गया है कि- सतयुग में तप, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में यज्ञ और कलयुग में एकमात्र दान ही है जो व्यक्ति का कल्याण कर सकता है. इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में दान जरूर करते रहना चाहिए.

    लेकिन दान करने के भी कुछ नियम होते हैं. दान हमेशा श्रद्धापूर्वक और विनम्रता के साथ करना चाहिए. साथ ही जितना संभव हो, दान को उतना गुप्त रखें. गुप्त दान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है. दान के बाद व्यक्ति को किसी तरह की अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका दान करने व्यक्ति को बचना चाहिए. जानिए इस मामले में क्या कहना है ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का.

    इन 6 चीजों का न करें दान
    1. ज्योतिषाचार्य की मानें तो हमें स्टील के बर्तनों का दान नहीं करना चाहिए. खासतौर से जो बर्तन आपके घर में रखे हुए हैं, उनके दान से बचना चाहिए. इससे परिवार की सुख समृद्धि पर बुरा असर पड़ सकता है.

    2. अन्न जल को महादान की श्रेणी में रखा जाता है. इसलिए जरूरतमंद और गरीबों को भोजन कराएं और अनाज का दान करें. लेकिन हमेशा ताजा भोजन ही कराना चाहिए. बासा खाना किसी को दान स्वरूप न दें. इसे अशुभ माना जाता है. जबकि जरूरतमंद को अन्न दान करने और ताजा खाना खिलाने से आपका भाग्य चमकता है.


    3. किसी जरूरतमंद को कॉपी किताबें, ग्रंथ आदि पाठ्य सामग्री दान करना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन ये चीजें फटी हुई नहीं होनी चाहिए. आप या तो विद्यार्थी को नई कॉपी और किताबें दान करें, या किताबों की अच्छे से मरम्मत करवाने के बाद दान करें, ताकि ये किसी के काम आ सकें. तभी इस दान का महत्व है. याद रखिए दान करते समय व्यक्ति की मंशा हमेशा साफ होनी चाहिए.

    4. शनिवार के दिन अक्सर लोग तेल का दान करते हैं. लेकिन ये तेल शुद्ध होना चाहिए. यानी ऐसा तेल न हो, जिसका आप उपयोग कर चुके हों. अगर आपने इस्तेमाल किया हुआ तेल दान के लिहाज से किसी को दिया तो इसका कोई महत्व नहीं है, साथ ही ये विपरीत परिणाम लेकर आता है.

    5. प्लास्टिक की चीजों का दान करने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि प्लास्टिक का दान व्यापार को प्रभावित करता है. इसके अलावा नुकीली वस्तुएं जैसे, चाकू, कैंची, तलवार आदि वस्तुओं का दान करने से भी परिवार की सुख शांति भंग हो सकती है. इसलिए कोई भी नुकीली चीज दान न करें. यदि किसी को इसकी आवश्यता है, तो उसे खरीदवा सकते हैं. लेकिन दान के लिहाज से न दें.

    6. झाडू को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ये घर से दारिद्र को दूर करती है, इसलिए झाडू कभी किसी को दान में नहीं देनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य की मानें तो झाड़ू को दान में देने से आर्थिक नुकसान होने लगता है, जिसके कारण परिवार के लिए मुश्किलें पैदा होती हैं.

    Share:

    princess of japan ने ठुकराया शाही परिवार, बॉयफ्रेंड के साथ रचाई शादी

    Tue Oct 26 , 2021
    टोक्यो। जापान की राजकुमारी माको (princess mako of japan) ने शाही परिवार ठुकराकर मंगलवार को अपने बॉयफ्रेंड केई कोमुरो (boyfriend kei komuro)  के साथ शादी कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने अपना शाही दर्जा खो दिया है। कोमुरो टोक्यो की इंटरनेशनल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी में राजकुमारी के साथ पढ़ते थे। माको और कोमुरो की शादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved