नई दिल्ली। डिजिटल क्रांति ने हमें एक नए दौर में लाकर खड़ा कर दिया है। ये दौर सूचना का है और डिजिटल क्रांति ने सूचना के प्रवाह को पहले के मुकाबले काफी तेज कर दिया है। आज पूरी दुनिया हमारे जेब के भीतर एक मोबाइल फोन में आ गई है। इसी वजह से आज के समय को वैश्वीकरण का दौर कहा जाता है।
वहीं दूसरी तरफ इसका एक डार्क पहलू भी सामने निकलकर आया है। आज बड़े पैमाने पर लोगों के मोबाइल फोन्स में फिशिंग करके उनके प्राइवेट डाटा को लीक किया जा रहा है। मोबाइल फोन्स में मौजूद व्यक्ति की जरूरी सूचनाओं में घात लगाकर उनके मनोस्थिति के साथ खेला जा रहा है।
ऐसे में जो आप सोच रहे हैं और कर रहे हैं उसके तार कहीं ना कहीं आपके मोबाइल फोन के साथ भी जुड़े हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भूलकर भी अपने मोबाइल फोन में नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके प्राइवेट डाटा लीक होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
अक्सर जब हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं, तो कई तरह की सस्पिशियस लिंक हमारे सामने ऑटोमेटिक खुल कर आ जाती हैं। आपको उन लिंक्स पर भूल कर भी क्लिक नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपको एक गंभीर समस्या का सामना निकट भविष्य में करना पड़ सकता है।
इन लिंक्स पर क्लिक करने से मैलवेयर या किसी तरह का स्पाईवेयर आपके मोबाइल में आ सकता है। इससे आपको स्पाई किए जाने का खतरा बढ़ जाएगा। एप्लीकेशन डाउनलोड करते वक्त हमेशा विश्वसनीय सोर्स का ही सहारा लें। उसे किसी भी प्रकार के अदर सोर्स से डाउनलोड ना करें।
अपने फोन को भूल कर भी रूट ना करें। इससे आपके फोन की सिक्योरिटी काफी वीक हो जाएगी। इस वजह से आपके फोन को आसानी से हैक किया जा सकता है। कोशिश करें कि हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट पर ही विजिट करें। अनऑथराइज्ड वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके फोन में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved