• img-fluid

    शुक्रवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी-छाई रहेगी कंगाली

  • May 06, 2022

    नई दिल्‍ली। शुक्रवार (Friday) का दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. इसलिए मां लक्ष्‍मी(mother lakshmi) को प्रसन्‍न करने के लिए यह दिन उत्‍तम होता है. इस दिन ऐसे काम करने चाहिए, जो मां लक्ष्‍मी को प्रिय हों. साथ ही उन कामों से बचना चाहिए जो मां लक्ष्‍मी को नाराज (Unhappy) करें. आइए उन कामों के बारे में जानते हैं जो गलती से भी शुक्रवार के दिन नहीं करना चाहिए.

    शुक्रवार के दिन न करें ये काम
    – शुक्रवार के दिन ना तो किसी को उधार दें और ना ही लें. शुक्रवार को उधार का लेन-देन करना मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकता है. इसके अलावा मान्‍यता है कि इस दिन उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलता और यदि उधार लिया जाए तो उसे चुकाने में बहुत दिक्‍कत होती है.



    – शुक्रवार को गलती से भी किसी महिला और किन्‍नर(transgender) का अपमान न करें. ऐसा करना आपको बड़ी आर्थिक हानि (economic loss) करा सकता है. वैसे तो किसी भी दिन इनका अपमान न करें.

    – शुक्रवार के दिन किसी को शक्‍कर न दें. ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, जो मानसिक तनाव का कारण बनता है. इसके अलावा शुक्र ग्रह भी कमजोर होते हैं, जिससे जीवन में तंगी और दुख आते हैं.

    – शुक्रवार के दिन नॉनवेज-शराब(non-veg-liquor) का सेवन न करें. यदि आप मां लक्ष्‍मी या किसी अन्‍य देवी-देवता की पूजा नहीं करते हैं तो भी शुक्रवार को इनका सेवन न करें. वैसे तो देवी-देवताओं की कृपा पाने के लिए हमेशा सात्विक भोजन करना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए. वरना शनि, राहु-केतु का भी प्रकोप झेलना पड़ता है.

    – वैसे तो हमेशा ही अपने घर को साफ रखना चाहिए, लेकिन शुक्रवार के दिन खासतौर पर इस बात का ध्‍यान रखें. इस दिन किचन, पूजा स्‍थल, मुख्‍य द्वार आदि को साफ करें. मुख्‍य द्वार पर गाय के घी का दीपक जलाएं.

    – शुक्रवार के दिन ना तो किसी से झगड़ा करें, ना ही अपशब्‍द बोलें. घर में भी शुक्रवार के दिन झगड़ा न करें. मां लक्ष्‍मी कभी भी ऐसी जगह पर वास नहीं करती हैं, जहां अशांति हो.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    चीन: शंघाई में शून्य कोविड नीति के तहत मानवाधिकारों का जमकर उल्लंघन

    Fri May 6 , 2022
    बीजिंग। चीन (China) में शून्य कोविड नीति (zero covid policy) के कारण शंघाई (Shanghai) के निवासियों को अभूतपूर्व उपेक्षा और दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो (videos leaked) में यहां मानवाधिकारों के स्पष्ट उल्लंघन की पुष्टि की जा रही है। अमेरिकी पत्रिका नेशनल रिव्यू की रिपोर्ट में बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved