नई दिल्ली. गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) आज यानी 2 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जिसका समापन 11 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार को होगा. आज गुप्त नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की गई. इसके बाद 9 दिनों में हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा (Prayer) होगी. गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ कार्य वर्जित माने गए हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इन कार्यों को किया जाए तो मां दुर्गा(Maa Durga) रुष्ट हो जाती हैं और घर में सुख-समृद्धि का अभाव होता है.
भूल से भी ना करें ये काम
1- गुप्त नवरात्रि के दिनों में देर तक सोने की मनाही है.
2- गुप्त नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक पति-पत्नी को ब्रह्माचर्य के नियमों का पालन करना अनिवार्य बताया गया है.
इन मंत्रों का करें जाप
पौराणिक काल से ही लोगों की आस्था गुप्त नवरात्रि में रही है. गुप्त नवरात्रि में शक्ति की उपासना की जाती है ताकि जीवन तनाव मुक्त रहे. माना जाता है कि इस दौरान माँ शक्ति के खास मंत्रों के जाप से किसी भी समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है या किसी सिद्धि को हासिल किया जा सकता है. सिद्धि के लिए ॐ एं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै, ॐ क्लीं सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन्य धान्य सुतान्यवितं, मनुष्यो मत प्रसादेंन भविष्यति न संचयः क्लीं ॐ, ॐ श्रीं ह्रीं हसौ: हूं फट नीलसरस्वत्ये स्वाहा आदि विशेष मंत्रों का जप किया जा सकता है.
(नोट– उपरोक्त दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करते है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved