• img-fluid

    QR Code स्कैन करते समय भूलकर भी न करें यह गलती, वरना खाली हो सकता है अकाउंट

  • November 22, 2022

    नई दिल्ली। आज डिजिटल वर्ल्ड और सोशल मीडिया के दौर में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करता है। लोग बैंक में पैसे भेजने के लिए भी ऑनलाइन बैंकिंग का यूज करने लगे हैं। इसके अलावा लोग पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड का भी काफी इस्तेमाल करते हैं। Online Scam काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से लोगों को हमेशा सावधान रहने के लिए कहा जाता है. अभी QR Code Scam भी चल रहा है. इससे आप जैसे ही QR Code स्कैन करेंगे आपके पैसे स्कैमर्स के अकाउंट में पहुंच जाएंगे. पहले भी कई सिक्योरिटी रिसर्च फर्म इसको लेकर रिपोर्ट कर चुके हैं.


    QR Code Scam नया नहीं है. OLX पर भी कई बार लोगों इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं. हाल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एक महिला ने OLX पर कुछ प्रोडक्ट को बेचने के लिए लिस्ट किया था. उसे खरीदने के लिए स्कैमर ने मैसेज किया.

    वो लिस्टेड प्राइस पर ही प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार था. इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर महिला को QR कोड सेंड किया. स्कैमर का दावा था वो महिला को पेमेंट करना चाहता है. पेमेंट रिसीव करने के लिए PhonePe या GPay से कोड को स्कैन करें और UPI पिन एंटर करें.

    QR Code स्कैन करते समय रहें सावधान
    ऐसा करते ही महिला के अकाउंट से पैसे कट गए. जिसको लेकर साइबर क्राइम में रिपोर्ट किया गया. इसके अलावा QR Code को लेकर एक और स्कैम किया जाता है. जहां स्कैमर पब्लिक प्लेस पर जैसे पेट्रोल पंप या शॉप में लगे QR Code को अपने QR Code से बदल देते हैं.

    ऐसे में पेमेंट करने पर स्कैमर के अकाउंट में पैसे चले जाते हैं. इसके बारे में काफी बाद में पता चलता है. इस वजह से किसी को शॉप पर पेमेंट करते समय जब आप QR Code स्कैन करें तो एक बार वेरिफाइड नाम को लेकर दुकानदार से जरूर कन्फर्म कर लें.

    अगर किसी QR Code को स्कैन करने पर आपको अनजान वेबसाइट पर रिडायरेक्ट किया जा रहा है तो सावधान हो जाएं. आपको बता दें कि किसी भी पेमेंट को रिसीव करने के लिए आपको कोई UPI पिन एंटर करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में कोई आपको पेमेंट सेंड करने के बदले QR कोड स्कैन करने कह रहा है तो ऐसा ना करें और इसके बारे में साइबर थाने को रिपोर्ट करें.

    Share:

    Portronics ने लॉन्‍च की अपनी नई स्‍मार्टवाच, boAt और Realme को देगी टक्‍कर, जानें कीमत

    Tue Nov 22 , 2022
    नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Portronics ने भारत में स्मार्टवॉच Kronos X4 की घोषणा की है. यह एक बजट पेशकश है और डीसेंट स्पेसिफिकेशन्स और सुविधाओं को पैक करती है. स्मार्टवॉच बाजार में 3,500 रुपये प्राइज ब्रेकेट के तहत Realme Watch 3, Noise ColorFit Pro 4, boAt Wave Ultima, और अधिक की पसंद के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved