img-fluid

भूलकर भी न करें झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां, वरना रूष्‍ठ हो जाएंगी मां लक्ष्‍मी

December 03, 2022

नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में झाड़ू को माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) का प्रतीक माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार जिस घर में झाड़ू का अनादर किया जाता है उस घर से लक्ष्मी मां भी रूठ जाती हैं.

झाड़ू (Broom) से जुड़ी कुछ गलतियां ना सिर्फ तरक्की में बाधा पहुंचाती हैं बल्कि मुश्किलों को भी दोगुना कर देती हैं. झाड़ू का अनादर करने से घर में दरिद्रता (poverty) आती है. वास्तु के अनुसार झाड़ू रखने से लेकर लगाने तक का खास नियम होता है और अशुभ प्रभाव (malefic effect) से बचने के लिए इसका पालन करना जरूरी है. आइए जानते हैं झाड़ू से जुड़े इन नियमों के बारे में.

ना करें झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां
घर के किसी सदस्य के बाहर निकलने के तुरंत बाद झाड़ू कभी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति को उसके कार्य में सफलता नहीं मिलती है. इससे सुख-समृद्धि (prosperity) में भी कमी आती है.


झाड़ू का काम हो जाने के बाद इसे कहीं ऐसी जगह रखें जहां दूसरों की नजर ना पड़े. वास्तु के अनुसार सामने से झाड़ू दिखना अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि ये ऑफिस या घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देती है. इसलिए झाड़ू को खुले में ना रखें.

झाड़ू टूट जाने पर इसे तुंरत हटा देना चाहिए वरना घर में वास्तुदोष लगता है. टूटी हुई झाड़ू लगाने से घर में कई तरह की विपत्तियां आ जाती हैं और व्यक्ति हमेशा मुश्किलों से घिरा रहता है.

झाड़ू लगाने के बाद इसे कभी भी खड़ा करके ना रखें, वास्तु में इसे अशुभ माना जाता है. झाड़ू को खड़ा करके रखने से घर में धन की कमी होती है, इसलिए इसे हमेशा जमीन पर लिटाकर ही रखें. घर की पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना शुभ माना जाता है.

शाम के समय घर या ऑफिस में झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और सुख-समृद्धि (prosperity) में कमी आने लगती है. इसलिए शाम या रात में झाड़ू न लगाएं.

झाड़ू लगाने के बाद इसे इस तरह लिटाकर रखें कि इस पर किसी का पैर ना पड़े. झाड़ू पर पैर लगाना लक्ष्मी का अपमान माना जाता है और ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. झाड़ू को कभी भी गंदे पानी से नहीं धोना चाहिए वरना विपत्तियों का सामना करना पड़ सकता है.

पुरानी झाड़ू बदलनी हो तो दिन का खास ख्याल रखें. घर में नई झाड़ू लाने के लिए हमेशा शनिवार का दिन चुनें. शनिवार के दिन नई झाड़ू का इस्तेमाल करना बहुत शुभ होता है और इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

तेलंगाना के सीएम KCR की बेटी को CBI का समन, छह दिसंबर को इस मामले में होगी पूछताछ

Sat Dec 3 , 2022
नई दिल्ली । सीबीआई (CBI ) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chandrasekhar Rao) की बेटी के. कविता को समन भेजा है। कविता को छह दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है। जांच एजेंसी की ओर से यह समन दिल्ली शराब घोटाल (liquor scam) मामले में भेजा गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved