img-fluid

अग्नि पंचक में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना होगा अशुभ

December 28, 2022

नई दिल्ली। जब चंद्रमा कुंभ और मीन राशि (Aquarius and Pisces) में भ्रमण करता है तब पंचक तिथि की शुरुआत होती है. साथ ही जब चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र (Dhanishtha Nakshatra) के तीसरे पद, शतभिषा नक्षत्र, रेवती नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद और पूर्वाभाद्रपद के चारों चरणों में भ्रमण करता है तब भी पंचक तिथि की शुरुआत होती है. जो पंचक मंगलवार को लगता है उसे अग्नि पंचक (Agni Panchak) के नाम से जाना जाता है. अग्नि पंचक को अशुभ (Inauspicious) माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इस बार पंचक 27 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं. पंचक 5 दिनों तक होते हैं. आइए जानते हैं कि पंचक कब से कब तक हैं.


कब से कब तक है पंचक
हर महीने पांच दिन पंचक लगता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार 27 दिसंबर 2022 को मंगलवार के दिन पंचक सुबह 03 बजकर 31 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा और 31 दिसंबर 2022 को शनिवार के दिन इसका समापन सुबह 11 बजकर 47 मिनट पर होगा. इस बार अग्नि पंचक लगने जा रहा है.

पंचक के दौरान कौन से कार्य नहीं करने चाहिए
1. पंचक के दौरान न तो लकड़ी खरीदनी है और लकड़ी को घर में इकट्ठा भी नहीं करना है. साथ ही लकड़ी से बनी कोई भी ना ही खरीदनी है और ना ही बनवानी है.

2. पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार यह दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है.

3. पंचक के दौरान ना तो घर का निर्माण करवाना चाहिए और ना ही घर में कोई लेंटर डलवाना चाहिए.

4. पंचक के दौरान शय्या का निर्माण भी नहीं करवाना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति की पंचकों के दौरान मृत्यु हुई है तो मृतक के शव के साथ पांच पुतले आटे या कुश के बनाकर रखने की मान्यता है. माना जाता है कि ऐसा करने से पंचक दोष समाप्त हो जाता है.

5.पंचक के दौरान पलंग खरीदना भी अशुभ माना जाता है.

पंचक के खास उपाय
1. यदि पंचक के दौरान कोई भी कार्य कर रहे हैं तो उस कार्य को करने से पहले मजदूरों को मीठा बाटें.

2. पंचक के दौरान किसी कारणवश दक्षिण दिशा की यात्रा करनी पड़ रही है तो हनुमान मंदिर में 5 फल चढ़ाकर यात्रा करें.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें

Share:

शनि, बुध और शुक्र की युति से इन 4 राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ, देखें कहीं आपकी राशि तो नहीं यहां

Wed Dec 28 , 2022
नई दिल्‍ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों के राशि‍ परिवर्तन का विशेष महत्‍व है. ज्योतिष शास्त्र मानता है कि जब कोई ग्रह गोचर करता है तो इसका असर उस ग्रह से संबंधित राशियों पर भी पड़ता है. यह असर शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का हो सकता है. इस वर्ष दिसंबर का महीना ग्रह नक्षत्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved