डेस्क: स्नान और दान का पर्व मकर संक्रांति देश भर में 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा और दूसरे पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. काशी, प्रयाजराज, अयोध्या, मुथरा, हरिद्वार जैसे पवित्र शहरों में इस दिन स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. इस खास पर्व पर स्नान और दान का विशेष फल मिलता है, लेकिन धार्मिक शास्त्रों में इस खास दिन पर कई सारी चीजों की मनाही होती हैं.
विद्वान पंडित ने बताया कि, मकर संक्रांति के पर्व पर कई सारी चीजों से लोगों को बचना चाहिए. धर्म सिंधु और भी कई धार्मिक पुस्तकों में इसको लेकर कई सारी बातें लिखी हुई है. आइये जानते हैं मकर संक्रांति के दिन लोगों को किन चीजों से बचना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved