नई दिल्ली। कई लोगों के लिए शराब (Alcohol) के बिना हर महफिल अधूरी रह जाती है। कुछ लोग खुशी में तो कुछ गम में शराब पीते हैं। शराब के साथ जमकर चखने का दौर चलता है। कई लोग तो शराब कम और चखना ज्यादा खा जाते हैं। शराब के नशे में कई बार इंसान कुछ ऐसी चीजें भी खा लेता है, जो सेहत (Health) के लिए बेहद नुकसानदायक (Harmful) होती हैं।
शराब पीते समय और शराब (Alcohol) पीने के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, इसको लेकर काफी सावधानी बरतनी चाहिए। जानिए उन चीजों (Food) के बारे में, जो शराब के साथ और शराब पीने के बाद कभी नहीं खानी चाहिए। इनके सेवन से आपकी सेहत (Health) को नुकसान पहुंच सकता है।
ज्यादातर लोग शराब (Alcohol) के साथ मूंगफली की गिरी और ड्राई काजू खाने के शौकीन होते हैं। ये दोनों चीजें शराब के साथ कभी नहीं खानी चाहिए। मूंगफली और ड्राई काजू में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) अधिक मात्रा में पाया जाता है। कोलेस्ट्रॉल सेहत (Health) के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से हार्ट अटैक (Heart Attack) होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा इन दोनों चीजों को शराब के साथ खाने से उल्टी (Vomit) होने की आशंका भी काफी बढ़ जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved