नई दिल्ली। स्वस्थ (Healthy) रहने के लिए आपको डाइट में नमक, चीनी और तेल (Salt Sugar and Oil) की मात्रा सही लेनी चाहिए. ये ऐसी चीजें हैं जो रोजाना के खाने में इस्तेमाल होती हैं, लेकिन लोगों को ये पता नहीं होता कि एक दिन में कितनी मात्रा में चीनी, नमक और तेल खाना चाहिए. ये तीनों चीजें कई बीमारियों(diseases) की जड़ हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सभी देशों को इसे लेकर अलर्ट किया है. इसे लेकर कई देश ने मार्केट में बिकने वाले प्रोडक्ट्स पर नमक, चीनी और फैट (sugar and fat) की मात्रा को लेकर अंकुश लगा दिया है. हालांकि भारत में अभी भी ऐसे कई फूड आइटम्स मिलते हैं जिनमें शुगर और नमक की मात्रा काफी ज्यादा होती है. ये खाद्य पदार्थ सेहत के लिए बहुत हानिकारक होते हैं.
1 दिन में कितनी मात्रा में खाएं नमक, चीनी और तेल
WHO के मुताबिक 1 दिन में हमें 5 ग्राम से ज्यादा नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. हालांकि ज्यादातर भारतीय इससे कहीं ज्यादा नमक खाते हैं. 1 दिन में 6-8 चम्मच चीनी और 4 चम्मच से ज्यादा तेल नहीं खाना चाहिए. हालांकि भारत में सभी लोग इससे मात्रा में इन चीजों का सेवन करते हैं.
खतरनाक है जरूरत से ज्यादा नमक
मार्केट में मिलने वाले फूड्स का इस्तेमाल पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ा है. बाजार में मिलने वाली इन खाने की चीजों में सबसे ज्यादा नमक होता है. फ्राइड नट्स और पटेटो वेफर्स नमक से भरपूर होते हैं. इसके अलावा नूडल्स, सॉस और पैकेट वाले सूप भी अनहेल्दी होते हैं. ज्यादा नमक आपकी सेहत के लिए खतरनाक है. इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है जो हार्ट के लिए खतरनाक है. अधिक सोडियम लेवल से बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है.
Disclaimer: उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं इसकी पुष्टि नहीं करते है. इन्हें अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved