जब किसी की भी शादी होती है, तो जिंदगी की एक नई शुरुआत होती है। दो नए लोग, नए परिवार एक दूसरे से जुड़ते हैं। भारतीय परंपरा में तो शादी को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। शादी कुछ दिनों का नहीं बल्कि पूरी उम्र एक दूसरे का साथ निभाने का वादा है। जब नई शादी होती है तो एक-दूसरे को अच्छे से समझने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है, जाने अनजाने शादी के शुरुआती दिनों में कपल्स कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे उनका रिश्ता मजबूत होने की बजाय कमजोर हो जाता है।
शादी के बाद जब दो लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं तो दोनों को थोड़ा बदलना पड़ता है, लेकिन जब दोनों में से कोई एक पार्टनर दूसरे को अपने हिसाब से ढालने कि कोशिश करता है। तो ये आदत आपके रिश्ते पर बुरा असर डाल सकती है। कपल्स को हमेशा एक-दूसरे की पसंद-नापसंद, प्राइवेसी और उसकी च्वाइस का ध्यान रखना चाहिए।
आज के समय में पुरुष और महिला दोनों ही कामकाजी हैं। इसलिए शादी के बाद पैसों को लेकर अक्सर बात न करने से आपके रिश्ते में परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए शादी के बाद या फिर पहले ही फाइनेंशियल बातो को लेकर आपस में बात कर लेनी चाहिए। ताकि आपको आगे जाकर कोई परेशानी न हो, और आप दोनों आराम से अपनी लाइफस्टाइल को मेंटेन करके रख सकें।
हमारे यहां घर का ज्यादातर काम महिलाओं के हिस्से में ही होता है। लेकिन अगर परिवार बड़ा है या फिर आपकी पत्नी भी जॉब करती है तो घर के कामों को भी आपस में बांट लेना चाहिए, नहीं तो काम को लेकर परिवार और आपके रिश्ते के बीच परेशानी हो सकती है। इसके लिए घर और परिवार में आपस में बैठकर आराम से बात कर लेनी चाहिए।
जब शादी के शुरुआती दिन होते हैं, तो अक्सर देखने में आता है कि कोई भी बात पार्टनर आपस में या परिवार के सामने खुलकर नहीं कह पाते हैं। ये समस्या लड़कियों के साथ ज्यादा होती है क्योंकि वे एक नए परिवार में जाती हैं। किसी भी परेशानी या बात को मन में ही रखना सही नहीं रहता है। किसी भी बारे में परिवार या पार्टनर के साथ खुलकर बात करनी चाहिए, क्योंकि यहीं छोटी बातें आगे चलकर बड़ी बन सकती हैं।
जब नई शादी होती है तो एक दूसरे को समझने में थोड़ा वक्त तो लगता ही है, कभी-कभी इसी वजह से आपस में कहा सुनी भी हो जाती है लेकिन इस बारे में किसी तीसरे यानि दोस्तों या रिश्तेदारों से डिस्कस करना सही नहीं रहता है। इससे आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। कोई भी बात या परेशानी आपस में या परिवर के साथ मिलकर सुलझाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved