• img-fluid

    मंदिर में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्‍मी

  • December 06, 2022

    नई दिल्ली। वास्तु (Vastu) के अनुसार मंदिर हमेशा ईशान कोण या उत्तरी कोण दिशा (north angle direction) में होना चाहिए. घर में मंदिर की सही दिशा होना सबसे जरूरी होता है. घर में मंदिर का होना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है. अगर पूजा घर में वास्तु दोष है तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगेगी. मान्यता के अनुसार घर में पूजा घर की सही दिशा और पूजा घर में भगवान (God) की मूर्तियों और तस्वीरों की सही दिशा का ज्ञान होना भी जरूरी है. कहते हैं अगर घर में बना मंदिर वास्तु विपरीत हो तो पूजा करते समय मन भी एकाग्र नहीं हो पाता और पूजा से लाभ भी नहीं मिलता. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips) के बारे में जिन्हें आप अपने पूजा घर के लिए ध्यान में रख सकते हैं-

    1. वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा (Worship) घर सही दिशा में होना चाहिए, अगर पूजा घर सही दिशा में नहीं होगा तो इससे लाभ नहीं होगा. इसलिए पूजा घर हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण या पश्चिम दिशा अशुभ फलदाई होती है. वहीं, घर के मंदिर में दो शंख साथ रखना भी सही नहीं है.

    2. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में कभी भी खंडित मूर्तियों की स्थापना नहीं करनी चाहिए. ये सबसे अशुभ (Inauspicious) माना जाता है. इतना ही नहीं अगर आप खंडित मूर्तियों की पूजा करेंगे तो देवता नाराज हो जाएंगे.


    3. वास्तु के अनुसार, पूजा घर कभी भी भंडारगृह, बेडरूम और बेसमेंट में नहीं होना चाहिए. पूजा घर हमेशा एक खुले स्थान पर बनाना चाहिए.

    4. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में एक भगवान की तस्वीर से ज्यादा तस्वीर न रखें. इस बात का ध्यान भी रखें कि गणेश भगवान (Lord Ganesha) की 3 प्रतिमाएं नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने से घर के शुभ कार्यों में अड़चने आती हैं. मूर्ति और तस्वीरों को रखने की सही दिशा का ज्ञान भी होना चाहिए.

    5. माना जाता है कि मंदिर में हनुमान जी की ज्यादा बड़ी मूर्ति न रखें. मंदिर में हमेशा उनकी मूर्ति छोटी ही होनी चाहिए. इसके साथ ही बजरंग बलि की बैठी हुई मूर्ति रखना अच्छा माना जाता है. साथ ही शिवलिंग भी मंदिर में होना चाहिए.

    6. वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर के पास शौचालय भूलकर भी न बनाएं. कई बार लोग घर के रसोईघर में मंदिर बना लेते हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से रसोई घर में भी मंदिर नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती है.

    7. घर के मंदिर में देवी-देवताओं की हमेशा मुस्कुराती हुई तस्वीर ही लगानी चाहिए. देवी-देवताओं के उग्र रूप वाली तस्वीरें मंदिर में न रखें. ऐसा करना अशुभ माना गया है.

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते है. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    इस दिन है साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि, जानें पूजा विधि व शुभ मुहूर्त

    Tue Dec 6 , 2022
    नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शिव और शक्ति के मिलन का दिन माना जाता है. इसे मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) कहते हैं. मान्यता है कि इस व्रत को करने से विवाहिता को अखंड सौभाग्यवती (Akhand Saubhagyavati) का वरदान मिलता है वहीं कुंवारी कन्याएं ये व्रत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved