• img-fluid

    शनिवार के दिन इन चीजों की भूलकर भी न करें खरीदारी, वरना रूष्‍ठ होंगे शनिदेव

  • April 30, 2022

    नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म(Hindu Religion) में प्रत्येक कार्य के लिए दिन, समय और सही मुहूर्त तय किया गया है. ताकि उस काम को करने के बाद शुभ परिणाम (good result) की प्राप्ति हो सके. वास्तु के अनुसार कोई भी सामान किसी भी दिन नहीं खरीदा जा सकता. कुछ सामान दिन देखकर खरीदे जाते हैं. जिस तरह शास्त्रों में सुबह उठने और रात को सोने का दिन निश्चित किया गया है, उसी प्रकार सामान खरीदने का भी दिन होता है. आइए जानते हैं खरीददारी के इन नियमों के बारे में.

    शनिवार के दिन इन वस्तुओं की खरीददारी वर्जित होती हैं
    1. मान्यता है कि शनिवार के दिन लोहे (iron) से बने सामान को खरीदने से परहेज करना चाहिए. इस दिन लोहे की खरीददारी से शनिदेव (Shani Dev) कुपित हो जाते हैं.

    2. शनिवार के दिन लोहे से बनी चीजों के दान का विशेष महत्व(special importance) बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन लोहे का सामना दान करने से शनिदेव की कोप दृष्टि निर्मल हो जाती है. वहीं, घाटे में चल रहा व्यापार भी मुनाफा देने लगता है. शनिदेव यंत्रों से होने वाली दुर्घटनाओं से भी शनिदेव बचाते हैं.

    3. इस तेल का दान करना शुभ माना गया है. लेकिन भूलकर भी इस दिन तेल न खरीदें. मान्यता है कि काले श्वान को सरसों के तेल का हलवा खिलाने से शनि की दशा टल जाती है.

    4. शनिवार के दिन नमक खरीदने से भी बचना चाहिए. मान्यता है कि शनिवार के दिन नमक खरीदने से व्यक्ति पर कर्ज और रोग बढ़ता है.


    5. शनिवार के दिन कैंची भी न खरीदें. इसके पीछे मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई कैंची रिश्तों में तनाव लाती है. इसलिए अगर कैंची खरीदना चाहते हैं तो किसी अन्य दिन खरीद सकते हैं.

    6. अगर शनिदेव की दशा को टालना चाहते हैं तो काले तिल का दान और पीपल के पेड़ पर काले तिल चढ़ाएं. लेकिन शनिवार के दिन काले तिल खरीदने से बचें. ऐसा करने से कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है.

    7. मान्यता है कि काले रंग के चमड़े के जूते शनिवार (Saturday) के दिन खरीदने से बचें. ऐसा माना जाता है कि इस दिन काले जूते पहनने वाले व्यक्ति को कार्यों में असफलता मिलती है.

    8. शनिवार के दिन ईंधन खरीदना भी वर्जित होता है. इस दिन ईंधन खरीद कर घर लाने से परिवार के सदस्यों को कष्टों का सामना करना पड़ता है.

    9. झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. लेकिन शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से घर में दरिद्रता आती है.

    10. अगर आप कागज या कलम खरीदना चाहते हैं तो गुरुवार का दिन इस कार्य के लिए श्रेष्ठ है. इसलिए भूलकर भी शनिवार के दिन इन चीजों को न खरीदें. ये व्यक्ति को अपयश का भागी बनाती हैं.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    यूक्रेन की मदद करने वालों पर हमला करेगा रूस, ब्रिटेन ने बताई वजह

    Sat Apr 30 , 2022
    मॉस्को। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण (Russia’s invasion of Ukraine) के दो माह से अधिक बीत जाने को बाद भी दोनों देशों के बीच शांति की राह नहीं खोजी जा सकी है, दूसरी ओर शांति की जगह और यह युद्ध भीषण (war fierce) होता जा रहा है। यहां तक कि अब माना जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved