img-fluid

अति वर्षा के प्रभाव से दुखी या विचलित न हों, सरकार आपके साथ है : मंत्री यादव

August 06, 2021

अशोकनगर । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव (Minister of State for Public Health Engineering Brijendra Singh Yadav) ने कहा कि अति वर्षा के प्रभाव से दुखी या विचलित न हों, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और सरकार आपके साथ खड़ी है। वर्षा या किसी भी प्रकार की आपदा में आम आदमी को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध करवाने के साथ आपके नुकसान की भरपाई की व्यवस्था भी सरकार करेगी। यह बात मंत्री यादव ने शुक्रवार को अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील के अति वर्षा से प्रभावित ग्रामों के भ्रमण के दौरान नागरिकों को धीरज देते हुए कही।



अथाईखेड़ा में अति वर्षा से प्रभावित बुजुर्ग माताजी के आँसू पोंछ कर धीरज देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान और मैं आपके बेटे हैं, चिंता नहीं करें जो कठिनाई या आपदा आई है उससे निपटने में सरकार सक्षम है। किसी को भी दुखी, परेशान या बेघर नहीं होने दिया जायेगा।

राज्य मंत्री यादव को जानकारी मिलते ही वह अथाईखेड़ा, ओडेर, घाटबमूरिया, बहादुरपुर आदि ग्रामों में पहुँचे और केथन, कौचा तथा बेतवा नदी में बढ रहे जल-स्तर से प्रभावित इन ग्रामों में राहत और बचाव कार्य प्रारम्भ करवाये। अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन समिति ने अपने स्तर से होने वाले कार्य शुरू कर दिये हैं। जिन स्थानों पर जल भराव हो गया है और जहाँ होना संभावित है, वहाँ के रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है।

Share:

MP: सबके लाभ, सबके कल्याण की सोच ही है सहकारिता : शिवराज

Sat Aug 7 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सहकारिता हमारे संस्कारों एवं संस्कृति में है। हम “सर्वे भवन्तु सुखिन:” तथा “वसुधैव कुटंबकम्” के मार्ग पर चलते हैं। सबके लाभ, सबके कल्याण और सबकी भलाई की सोच ही सहकारिता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने कोविड काल में सहकारिता के माध्यम से आपदा नियंत्रण का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved