img-fluid

जल्द निपटाएं जरूरी काम, इस दिन कुछ घंटों के लिए नहीं कर पाएंगे बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल

August 05, 2021

नई दिल्ली। अगर आपको डिजिटल तरीके से बैंक का कोई भी काम निपटाना है और आपका खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि छह और सात अगस्त को कुछ घंटों के लिए बैंक की कई सेवाएं बाधित रहेंगी। ऐसे में आपके काम अटक सकते हैं। इसलिए ग्राहक अपने सभी जरूरी काम जल्द निपटा लें। इस संदर्भ में बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी जारी किया है।

एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
एसबीआई ग्राहक दो घंटों के लिए इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), योनो और योनो लइट की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ऐसा मेंटेनेंस के काम के कारण किया जा रहा है। एसबीआई ने ट्वीट में बताया कि बैंक छह अगस्त 2021 को रात 10.45 बजे से देर रात एक बजकर 15 मिनट (सात अगस्त 2021) तक मेंटेनेंस का काम करेगा। यानी आप 150 मिनट के लिए इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। 


SBI ने कहा कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते रहते हैं। इससे पहले16 जुलाई, 16 जून और 13 जून को भी एसबीआई की कई सेवाएं प्रभावित हुई थी। मई महीने में भी रखरखाव से जुड़े कार्यों की वजह से एसबीआई का योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस समेत डिजिटल बैंकिंग मंच प्रभावित हुआ था।

देश में एसबीआई की 22,000 से अधिक शाखाएं
मालूम हो कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम है। 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश: 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ है। वहीं बैंक के यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ है।

Share:

किराना व्यवसायी के घर हुई 21 लाख की चोरी का पर्दाफाश

Thu Aug 5 , 2021
9 शातिर चोर गिरफ्तार, तीन फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश जबलपुर। कोतवाली थानातंर्गत गोपाल सदन में एक किराना व्यवसायी के सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवरात व लाखों की नगदी पार करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved