नई दिल्ली । डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. (DMK MP DNV Senthilkumar S.) ने अपनी विवादित टिप्पणी पर (Over His Controversial Remarks) लोकसभा में खेद व्यक्त किया (Expressed Regret in Lok Sabha) । उन्होंने उत्तर भारत के राज्यों के लिए मंगलवार को लोकसभा में की गई अपनी विवादित टिप्पणी को भी वापस ले लिया ।
डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. ने बुधवार को लोकसभा में खड़े होकर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कल उनके द्वारा अनजाने में दिए गए बयान से सदस्यों और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो वे इसे वापस लेना चाहेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यवाही से उन विवादित टिप्पणियों को भी हटाने का आग्रह किया। इस पर पीठासीन सभापति किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी ने कहा कि इन शब्दों को पहले ही कार्यवाही से निकाल दिया गया है, आपको खेद प्रकट करना चाहिए था, आपने कर दिया है और यह मामला इसी के साथ समाप्त होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved