चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्ता के लिए लड़ रहे डीएमके (DMK) और एआईएडीएमके (AIADMK) में DMK आगे निकलती दिख रही है। तमिलनाडु में अभिनेता-नेता कमल हासन के मक्कल निधी मैयम सहित चार गठबंधन मैदान में हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी द्रमुक के बीच है। राज्य में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत होगी। राज्य में 6 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने लगे हैं।
राज्य में वोटो की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। अब तक मिले रुझान के मुताबिक, डीएमके+ 129 और सत्ताुरूढ़ एआईएडीएमके+ 98 पर आगे चल रही हैं। जबकि अन्य को एक सीट पर बढ़त है। शुरुआती रुझान में सीएम पलानीस्वाीमी और डीएमके के उदयनिधि आगे चल रहे हैं, जबकि डीएमके के एमके स्टाऔलिन अभी पीछे हैं। इस बार COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वोटों की गिनती करने के कारण थोड़ा समय ज्यादा लगेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved