• img-fluid

    DMK and Congress को सत्ता में आने का अधिकार नहीं : योगी आदित्यनाथ

  • April 01, 2021

    चेन्नई/नई दिल्ली। कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का इतिहास (History of Congress and Dravida Munnetra Kazhagam (DMK)) भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। दोनों दल आस्था और जन-भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं और मातृशक्ति का अपमान करते हैं। कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात कहीं।

    योगी आदित्यनाथ कोयम्बटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वनाथी श्रीनिवासन के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

    योगी ने कहा कि कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। इन्हें जब भी सत्ता में रहने का अवसर मिला, उन्होंने न जनता के कल्याण का काम किया और न ही देश की सुरक्षा कर पाये।

    जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा, “द्रमुक और कांग्रेस के गठबंधन के लोग मातृशक्ति का अपमान करते हैं। मातृशक्ति के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, इनको सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।” इसी संदर्भ में आगे उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं रखने वाली पार्टी की बजाय मतदाताओं को भाजपा और अन्नाद्रमुक को वोट देकर उन्हें सबक सिखाना चाहिए।

    योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में प्रतिदिन एक नया घोटाला हुआ करता था। कभी कॉमनवेल्थ घोटाला, कभी 2G तो कभी कोल घोटाला। इन सभी घोटालों से देश की विश्वसनीयता घटी। यह कार्य तमिलनाडु के अंदर डीएमके की सरकार ने भी किया। सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। ऐसे दलों को फिर से सत्ता में आने का कोई अवसर नहीं देना चाहिए।

    अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोयंबटूर की विकास यात्रा को नई दिशा में बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोयंबटूर में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण कराया, उसी का परिणाम है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सका। डिफेंस कॉरिडोर ने तमिलनाडु व कोयंबटूर को एक विशेष पहचान दिलाई है।

    मोदी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के योजनाओं को लागू किया है। कोविड-19 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत हर गरीब को राशन पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत आपका कोयंबटूर सिटी भी चयनित हुआ है। तमिलनाडु के एक दर्जन से अधिक शहर ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

    जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अमृत-योजना’ के अंतर्गत भी तमिलनाडु के कई शहरों के अंदर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति और सीवर लाइन बिछाने के साथ ही तमाम अन्य बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का कार्य केंद्र सरकार के सहयोग से एआईडीएमके की सरकार कर रही है। योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए निधि संकलन अभियान में तमिलनाडु के लोगों द्वारा 120 करोड़ रुपये के योगदान के लिए भी लोगों का धन्यवाद दिया।

    तमिलनाडु के विरुद्धनगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तमिलनाडु देश में अपनी सांस्कृतिक विरासत व मंदिरों के लिए विख्यात है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले छह वर्षों में बिना भेदभाव के विकास की योजनाओं और नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी और अन्नाद्रमुक का सत्ता में आना जरूरी है। (एजेंसी, हि.स.)

     

    Share:

    केन्द्र हठधर्मिता छोडक़र किसान संगठनों से करे बातचीत : Hooda

    Thu Apr 1 , 2021
    रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Former Chief Minister and Leader of Opposition Bhupendra Singh Hooda) ने कहा कि केन्द्र सरकार को हठधर्मिता (Dogma to the central government) छोडक़र तुंरत किसान संगठनों से बातचीत करनी चाहिए, जिससे किसान आंदोलन का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि चार महीने से किसान तीन कृषि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved