• img-fluid

    देश के 31 जिलों के DM के पास नागरिकता देने का अधिकार, नित्यानंद राय ने लोकसभा में दी जानकारी

  • February 07, 2023

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि केंद्र सरकार ने नौ राज्यों के 31 जिलाधिकारियों को नागरिकता कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को नागरिकता देने का अधिकार दिया है।

    नित्यानंद राय ने लोकसभा में दी जानकारी
    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 16 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार ने 31 जिलों के जिला कलेक्टरों को नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 5 के तहत पंजीकरण द्वारा और धारा 6 के तहत प्राकृतिककरण द्वारा नागरिकता प्रदान करने की अपनी शक्ति प्रत्यायोजित की है।

    जिला स्तर पर ही लिया जाएगा निर्णय
    नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य ऐसे विदेशियों के नागरिकता आवेदनों का तेजी से निपटान करना है, क्योंकि अब प्रत्येक मामले की जांच के बाद जिला स्तर पर ही निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन जिलों का चयन किया गया है।


    इन राज्यों के 31 जिले हैं शामिल
    राय ने आगे बताया कि 31 जिलों के जिलाधिकारियों को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों के नागरिकता आवेदन को जल्द निपटाने के लिए कहा है। इनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई से संबंधित नागरिक शामिल हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के 31 जिलों शामिल हैं।

    नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत दी जा रही नागरिकता
    बताते चलें कि विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के बजाय नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत ये नागरिकता दी जा रही है। 2019 में पारित सीएए में भी तीनों देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है। हालांकि सीएए अभी तक लागू नहीं किया गया है, क्योंकि इसके तहत नियम बनाए जाने बाकी हैं। इसलिए इसके तहत किसी को अभी नागरिकता नहीं दी जा सकती है।

    Share:

    भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5000 से अधिक हो गई तुर्की-सीरिया में

    Tue Feb 7 , 2023
    इस्तांबुल/दमिश्क । तुर्की और सीरिया में (In Turkey-Syria) आए विनाशकारी भूकंप से (From the Devastating Earthquake)मरने वालों की संख्या बढ़कर (Death Toll Rises) 5000 से अधिक (Over 5000) हो गई है। दोनों पड़ोसी देशों में भारी बारिश और हिमपात के बीच बचाव दलों को पीड़ितों को मदद पहुंचाने और मलबे में दबे लोगों को निकालने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved