खेल

DLS के आविष्कारक फ्रेंक डकवर्थ का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। क्रिकेट (Cricket) में आज भी बारिश के बाद मैच का परिणाम निकलने के लिए डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति (Duckworth-Lewis-Stern method) का प्रयोग किया जाता है। इसी बीच इस नियम को बनाने वालों में से एक फ्रैंक डकवर्थ (Frank Duckworth ) का निधन हो गया है। वो 84 साल के थे। उन्होंने अपनी साथी टोनी लुईस के साथ मिलकर बारिश या अन्य कारकों से बाधित सीमित ओवरों के मैचों में निष्पक्ष परिणाम निकालने के लिए इस नियम को तैयार किया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में यह नियम 1997 में लागू हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा 2001 में इस नियम को आधिकारिक रूप से अपनाया गया था। यह नियम पहली बार 1997 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लागू हुआ था और इसे 2001 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आधिकारिक रूप से अपनाया गया था। टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मैच में अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश से हुआ था।


इस मैच में भी बारिश ने दखल दिया था। जिसके बाद डकवर्थ-लुईस नियमों का प्रयोग किया गया था। इस नियम में जटिल सांख्यिकीय विश्लेषण के आधार पर टीम को एक निर्धारित लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को निर्धारित करने में शेष विकेट और बचे हुए ओवर की भी गिनती की जाती है। 2014 में डकवर्थ और लुईस रिटायर हो गए थे। इसके बाद इस नियम का नाम बदल कर डीएलएस कर दिया गया था।

Share:

Next Post

CM योगी ने पुरानी पेंशन स्कीम पर लिया बड़ा फैसला, इन अफसरों और कर्मियों को मिलेगा लाभ

Tue Jun 25 , 2024
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों (Government officials and employees of Uttar Pradesh) को बड़ी सौगात मिली। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पुरानी पेंशन स्कीम के विकल्प प्रस्ताव को अनुमति (Permission granted to alternative proposal for old pension scheme) दे दी। 28 मार्च 2005 से पहले नियुक्त अफसरों और कर्मियों […]