ग्रामीण बोले-गोली चलने की आवाज सुनी थी
इंदौर। एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सड़क हादसा मान रही है। अंदेशा है कि जिसकी लाश मिली वह डीजे संचालक होगा। लेकिन जहां लाश मिली वहां से गाड़ी की दूरी दो किलोमीटर है, जिसके चलते हत्या का भी अंदेशा लग रहा है।
किशनगंज पुलिस ने बताया कि दतोदा रोड़ पर जिस युवक की रात को लाश मिली है उसकी पहचान मनीष पिता तेजपाल निवासी उमरिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसके शव से दो किमोमीटर दूर उसकी डीजे की गाड़ी भी खड़ी थी। पुलिस का कहना है कि संभवत: किसी आयोजन से वह लौट रहा होगा और किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी होगी। हालांकि उसके सिर में एक होल भी है। ग्रामीणों का कहना है कि गोली चलने की आवाज आई थी। जिसके चलते यह भी आंशका जाहिर की जा रही है कि उसे किसी ने गोली मारी होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved