पेरिस (Paris)। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी (Veteran tennis player) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने पेरिस ओलंपिक 2024 ( Paris Olympics 2024) में पुरुष एकल स्पर्धा ( men’s singles event) में कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) को हराकर स्वर्ण पदक (Gold medal) जीत लिया। उन्होंने स्पेन के खिलाड़ी को 7-6 (3), 7-6 (2) से हराकर अपने ओलंपिक करियर में पहली बार स्वर्ण जीता। इसी के साथ वह गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले टेनिस के इतिहास में पांचवें खिलाड़ी बन गए।
क्या होता है गोल्डन स्लैम?
जब कोई खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के साथ चार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं (ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन) में भी जीतता है तब उसे गोल्डन स्लैम माना जाता है। जोकोविच के नाम भी गोल्डन स्लैम दर्ज हो गया। स्टेफी ग्राफ एक ही वर्ष (1988) में यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। एकल और युगल दोनों में गोल्डन स्लैम हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी सेरेना विलियम्स हैं।
गोल्डन स्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी
खिलाड़ी का नाम देश वर्ष
स्टेफी ग्राफ जर्मनी 1988
आंद्रे अगासी अमेरिका 1999
राफेल नडाल स्पेन 2010
सेरेना विलियम्स अमेरिका 2012
नोवाक जोकोविच सर्बिया 2024
जीत के बाद भावुक हुए जोकोविच
जोकोविच ने इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। नोवाक जोकोविच 37 वर्ष की उम्र में 1988 के बाद से ओलंपिक टेनिस स्पर्धा में सबसे उम्रदराज स्वर्ण पदक विजेता बने। अल्कारेज के खिालाफ जीत के बाद जोकोविच कोर्ट पर ही गिर पड़े और उनकी आंखें नम हो गईं। मुकाबले के बाद वह अपने परिवार से मिले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved