लंदन। सर्बियाई टेनिस स्टार (Tenis star) नोवाक जोकोविच (Novac Djokovic) ने रोजर फेडरर (Rozer Federer) के एटीपी रैंकिंग (ATP rankings) में सबसे ज्यादा हफ्तों तक शीर्ष पर रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जोकोविच ने शीर्ष पर रहते हुए अपने 311वें सप्ताह की शुरुआत की और फेडरर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
एटीपी टूर के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट किया, “रिकॉर्ड टूट गया है! जोकोविच के नाम दर्ज हुआ सबसे अधिक हफ्तों तक एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 पर बने रहने का रिकॉर्ड।”
बता दें कि फेडरर कुल 310 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए थे। 33 वर्षीय जोकोविच जुलाई 2011 में पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे।
इस साल की शुरुआत में, जोकोविच ने नौवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। 21 फरवरी को, जोकोविच ने रॉड लेवर एरिना में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के फाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर अपना 9वां ऑस्ट्रेलियाई खिताब जीता था। जोकोविच की यह 18वीं ग्रैंड स्लैम जीत थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved