डेस्क। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में 13 बार के चैंपियन राफेल नडाल को हरा दिया। जोकोविच ने छठी बार फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल में उनका मुकाबला ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास से होगा।
दोनों के बीच हुए इस 58वें मुकाबले में जोकोविच ने नडाल को 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हराया। इसके साथ ही जोकोविच ने अपने 19वें खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अगर वह फाइनल मुकाबला जीत लेते हैं तो 50 साल के इतिहास में सभी ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने का करिश्मा करेंगे।
पहले सेट में नडाल ने जोकोविच को आसानी से 3-6 से हरा दिया। लेकिन अगले सेट में जोकोविच ने शानदार वापसी की और दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन बाजी जोकोविच के हाथ लगी। उन्होंने 7-6 से सेट अपने नाम किया। जोकोविच ने चौथा सेट आसानी से 6-2 से अपने नाम करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास फाइनल में
वहीं, ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। पांचवें वरीय सितसिपास ने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हरा दिया। सितसिपास ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया। दोनों के बीच का यह मुकाबला तीन घंटे 35 मिनट तक चला। अब खिताबी मुकाबले में सितसिपास का सामना नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
बता दें कि सितसिपास ने दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (3), 7-5 से हराकर चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले ज्वेरेव ने 46वी रैंकिंग के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-4, 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। ज्वेरेव तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved