खेल

जोकोविच द्वारा बनाए गए नए संघ पीटीपीए में शामिल हुए नागल और रोहन बोपन्ना

लंदन। भारत के प्रमुख खिलाड़ी सुमित नागल और रोहन बोपन्ना दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और कनाडा के वासेक पोस्पिसिल द्वारा बनाये गए व्यावसायिक टेनिस खिलाड़ी संघ (पीटीपीए) में शामिल हो गए।

नागल जो अभी न्यूयॉर्क में हैं,ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में कहा,”अभी के लिए मैं नए संघ को पसंद करता हूं जहां खिलाड़ियों को आवाज मिलती है। मैंने इसे बहुत पहले ही महसूस कर लिया है।अधिकतर खिलाड़ियों को अपने लिए कुछ भी कहने का मौका नहीं मिलता।”

वहीं नागल का समर्थन करते हुए बोपन्ना ने कहा, “पीटीपीए खिलाड़ियों के हितों को बढ़ावा देने, सुरक्षा और प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।”

बता दें कि जोकोविच ने एटीपी खिलाड़ी परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। न्यूयार्क में बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर पर शनिवार को खिलाड़ियों ने बैठक की और पेशेवर टेनिस खिलाड़ी संघ (पीटीपीए) का गठन किया। 60 से 70 खिलाड़ियों ने कोर्ट पर एक फोटो खिंचवाया जिसे सोशल मीडिया पर कनाडा के वासेक पोसपिसिल ने पोस्ट किया जिन्हें जोकोविच के साथ नए संघ के पीछे की बड़ी वजह के रूप में देखा जा रहा है।

जोकोविच ने सबसे पहले 2018 आस्ट्रेलियन ओपन में खिलाड़ियों की यूनियन का विचार रखा था। तब से खिलाड़ी ज्यादा रेवेन्यू की मांग कर रहे थे खासकर ग्रैंड स्लैम से मिलने वाला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सुशांत केस में सियासत तेज ,भाजपा नेता स्वामी ने गर्लफ्रेंड रिया को हिरासत में लेने की मांग उठाई

Sun Aug 30 , 2020
नई दिल्ली बॉलीवुड के मशहूर एवं युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत मामले में जहां अब सीबीआई के बाद ईडी और नारकोटिक्स की टीमें ताबड़तोड़ एक्शन में आते हुए अपनी अपनी जांचों को तेज कर दिया है , वहीं दूसरी तरफ अब इस मामले में महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासत भी काफी […]