img-fluid

आगे बज रहा था डीजे, पीछे नाच रही थीं औरतें, बारात समझ पलटे लोग, ठोंक लिया माथा

  • December 11, 2024

    डेस्क: आज के समय में लोग ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिसपर यकीन करना मुश्किल होता है. जैसा नजर आता है, वैसा होता नहीं है. शायद इसे ही कलियुग कहते हैं. पहले जहां लोग शादी-ब्याह पर डीजे बजवाते थे, वहीं अब लोग किसी के मरने का भी जश्न ऐसे मनाते हैं कि सभी कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसा ही एक कंफ्यूजन भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गया.

    वीडियो में सड़क पर जश्न मनाते लोगों को देखा गया. सामने डीजे बज रहा था. बड़े-बड़े स्पीकर्स लगाकर एक गाड़ी में डीजे जा रहा था. उसके पीछे कई महिलाएं झूमती नजर आई. सभी डीजे की धुन पर जमकर नाच रही थीं. कई लोगों को ऐसा नजारा देख कर लगा कि शायद किसी की बारात निकल रही है. लेकिन दूल्हे को ढूंढते हुए उनकी चीज पर पड़ी, जिसने सबके होश ही उड़ा दिए. ये किसी बारात का वीडियो नहीं, बल्कि अंतिम यात्रा का नजारा था.


    वीडियो में कई महिलाओं को डीजे की धुन पर नाचते देखा गया. लोग काफी खुश नजर आ रहे थे. चूंकि इस समय वेडिंग सीजन भी चल रहा है, ऐसे में कई लोगों को वीडियो देख ऐसा लगा मनो ये किसी की शादी का वीडियो है. आमतौर पर बारात में लोग इस तरह से गाजे-बाजे के साथ निकलते हैं. ऐसे में लोग पीछे दूल्हे की गाड़ी ढूंढने लगे. लेकिन पीछे का नजारा देख सबके होश ही उड़ गए.

    जब लोगों ने नाचती महिलाओं के पीछे दूल्हे की कार ढूंढनी चाही तो सबके होश ही उड़ गए. वहां किसी की बारात नहीं, बल्कि किसी का शव जा रहा था. जी हां, ये अंतिम यात्रा का जश्न था, जिसे लोग यूं खुश होकर मना रहे थे. आमतौर पर जब किसी की मौत हो जाती है तो घरवाले उदास होते हैं. लोगों को रोते-बिलखते देखा जाता है. लेकिन यहां तो उल्टा ही नजारा देखने को मिला. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

    Share:

    गाजा में विस्थापितों को पनाह दे रहे घर पर इस्राइल ने की एयरस्ट्राइक, 19 की गई जान

    Wed Dec 11 , 2024
    यरुशलम. इस्राइल (Israel) की तरफ से गाजा पर हमले लगातार जारी हैं। मंगलवार-बुधवार के दौरान इस्राइल की तरफ से हुए हमलों में कुल 26 लोगों की जान चली गई। बताया गया है कि इस्राइली वायुसेना (Air Force) ने देर रात विस्थापित लोगों (displaced people) को शरण दे रहे घर (house) पर हमला (assault) कर दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved