• img-fluid

    उत्तर प्रदेश में अब बजा सकेंगे DJ, इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर SC ने लगाई रोक

  • July 15, 2021

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब डिस्क जॉकी यानी DJ बजेंगे. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के डीजे पर पाबंदी लगाने वाले आदेश पर रोक लगा दी है. तीन साल पहले हाई कोर्ट के लगाए प्रतिबंध वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश जिस याचिका पर जारी हुआ, उसमें DJ पर रोक लगाने की मांग ही नहीं की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में सिर्फ एक इलाके में DJ से होने वाले शोर से राहत की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि हाई कोर्ट ने बिना प्रभावित पक्ष को सुने ही व्यापक आदेश पारित कर दिया.

    दरअसल, 2019 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूरे राज्य में DJ बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. प्रयागराज के नागरिक सुशील कुमार ने 2019 में कावड़ यात्रा के दौरान ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाकर आए दिन डीजे बजाने की वजह से ध्वनि प्रदूषण और नागरिकों को होने वाली परेशानी से निजात दिलवाने की गुहार लगाई थी.

    सुशील ने अपनी याचिका में अपने प्रयागराज के हाशिम पुर स्थित घर के पास कांवड़ शिविर लगने और एलसीडी स्क्रीन पर भोर चार बजे से आधी रात तक बजने वाले कानफाडू गानों से अपनी बुजुर्ग मां और अन्य परिजनों को होने वाली परेशानी का ब्योरा दिया था. इस पर हाईकोर्ट ने पूरे राज्य में डीजे बजाने पर पाबंदी लगा दी थी.

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जिलाधिकारियों को इस पर अमल सुनिश्चित करने का आदेश दे दिया था. इसे राज्य के करीब दर्जन भर डीजे वालों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद ये कहा कि इस आदेश से डीजे वालों के आजीविका के बुनियादी अधिकार का हनन हुआ है डीजे का लाइसेंस रखने वाले अब नियमों के तहत डीजे बजा सकते हैं.

    Share:

    मेकेदातु बांध: दिल्ली में तमिलनाडु के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे दुरईमुरुगन

    Thu Jul 15 , 2021
    चेन्नई। तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री और द्रमुक के वरिष्ठ नेता एस. दुरईमुरुगन (Duraimurugan) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेकावत (Gajendrasingh shekawat) से मिलने के लिए नई दिल्ली में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (All-party delegation) का नेतृत्व (Lead) करेंगे। प्रतिनिधिमंडल को कर्नाटक सरकार द्वारा कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध (Mekedatu Dam) के निर्माण में शामिल खतरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved