नई दिल्ली । टेक कंपनी realme के सब-ब्रांड Dizo ने अपनी नई वॉच Dizo Watch D का टीजर जारी कर दिया है। Dizo की यह शानदार वॉच भारत में 7 जून को लॉन्च होने जा रही है। Dizo Watch D को लेकर कहा जा रहा है कि अपने सेगमेंट में यह सबसे बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच होगी। रिपोर्ट के मुताबिक Dizo Watch D की स्क्रीन स्टैंडर्ड साइज के मुकाबले 15 फीसदी अधिक होगी। Dizo Watch D को कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। वॉच में हेल्थ के साथ स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे।
Dizo Watch D की लॉन्चिंग भारत में सात जून को दोपहर 12 बजे होगी और इसे फ्लिपकार्ट के अलावा रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। वॉच की कीमत को लेकर कोई जानकारी तो नहीं है लेकिन कंपनी के पिछले ट्रैक को देखकर कहा जा सकता है कि Dizo Watch D एक किफायती स्मार्टवॉच होगी।
बता दें कि इसी साल अप्रैल में कंपनी ने Dizo Watch S को रेक्टेंगुलर कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Dizo Watch 2 S 110 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved