नई दिल्ली। आप भी स्मार्टवाच के शौकीन तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है । इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Dizo ने पिछले महीने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच Dizo Watch लॉन्च की थी। अब एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी 15 सितंबर को देश में Dizo Watch 2 और Watch Pro से पर्दा उठाएगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आने वाली Dizo स्मार्टवॉच के लिए एक लैंडिंग पेज बना दिया गया है।
फ्लिपकार्ट पर बने लैंडिंग पेज से खुलासा हुआ है कि Dizo Watch 2 में 1.69 इंच की ब्राइट टचस्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी। डीज़ो का दावा है कि अपने प्राइस सेगमेंट में यह सबसे बड़ी डिस्प्ले ऑफर करने वाली वॉच होगी। 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्मार्ट टीवी पर बंपर छूट! पहली सेल में सस्ते में खरीदें लेटेस्ट Mi Tv 5X टेलिविजन, यहां जानें पूरी डीटेल
स्क्वायर-शेप वाली स्मार्टवॉच में कस्टमाइज़ेसन के लिए 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं। इसमें एक मैटेलिक फ्रेम दिया जाएगा जो 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस है। इस वॉच में हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट ट्रैकर, SpO2 सेंसर भी दिए जाएंगे।
खास बात है कि डिज़ो वॉच 2 को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से खुलासा होता है कि इसमें 600निट्स ब्राइटनेस, 260mAh बैटरी होगी। कंपनी का कहना है कि बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी। वॉच स्लीप ट्रैकिंग, मेन्स्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग और 15 आउटडोर व इन्डोर स्पोर्ट्स मोड्स सपॉर्ट करती है। ऐसा लगता है कि डिज़ो वॉच 2 में जीपीएस चिप नहीं दी गई है।
डिज़ो वॉच 2 को 3,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, कंपनी द्वारा ऑफिशल इवेंट में ही कीमत की सही जानकारी मिलेगी। यह वॉच मल्टीपल कलर्स जैसे क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक, आइवरी वाइट और सिल्वर ग्रे कलर में उपलब्ध होगी।
डिज़ो वॉच प्रो की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से सिर्फ यह खुलासा हुआ है कि इसमें स्क्वायर शेप डिस्प्ले होगी। इस वॉच में लोकेशन ट्रैकिंग के लिए बिल्ट-इन जीपीएस और ग्लोनास भी दिया जाएगा। फिलहाल वॉच के बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। डिज़ो वॉच 2 की लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि कंपनी जल्द ही हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए डिज़ो ऐप का ऐलान करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved