• img-fluid

    Dizo ने भारत में लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवाच, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

  • April 19, 2022

    नई दिल्ली। Dizo ने अपनी नई स्मार्टवॉच Dizo Watch S को भारत में लॉन्च कर दिया है। Dizo Watch S के साथ रेक्टेंगुलर डिजाइन दी गई है और बॉडी स्टाइल कर्व्ड है। Dizo Watch S के साथ 110 स्पोर्ट्स मोड्स हैं और साथ मे 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग भी है। डीजो की इस वॉच के साथ स्लीप मॉनिटरिंग भी मिलता है। इस वॉच के साथ 150 वॉच फेसेज मिलेंगे। इसके साथ मेटल फ्रेम दिया गया है और इस वॉच को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    Dizo Watch S की कीमत
    Dizo Watch S की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है, हालांकि पहली सेल में इसे 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Dizo Watch S की बिक्री फ्लिपकार्ट से 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगी। Dizo Watch S को क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक और सिल्वर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।


    Dizo Watch S स्‍मार्टवाच फीचर्स
    Dizo Watch S में 1.57 इंच की रेक्टेंगुलर (आयताकार) डिस्प्ले है जिसके साथ टच का सपोर्ट है। डिस्प्ले पर कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 550 निट्स है। Dizo Watch S के साथ साइकलिंग, योग, रनिंग, क्रिकेट जैसे 110 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। वॉच के साथ हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है।

    Dizo Watch S को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है, ऐसे में पानी या धूल का इस पर कोई असर नहीं होगा। वॉच में इनबिल्ट GPS नहीं है लेकिन एक्सरसाइज के दौरान यह वॉच फोन के जीपीएस का इस्तेमाल करती है। कनेक्टिविटी के लिए Dizo Watch S में ब्लूटूथ v5.0 है। इसमें 200mAh की बैटरी है जिसे लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। स्टैंडबाय टाइम को लेकर 20 दिनों का दावा किया गया है।

    Share:

    आनंदेश्वरी की बस से 10 लाख का बेग गायब

    Tue Apr 19 , 2022
    बेग में सोने के जेवर रखे थे कल दोपहर देवासगेट से इंदौर जाने के लिए रवाना हुए थे-इंदौर उतरने पर बैग नहीं मिला उज्जैन। बामनिया निवासी दंपत्ति रिश्तेदार की शादी में इंदौर जा रहे थे। वे देवासगेट बस स्टैंड पर उतरे और इंदौर जाने के लिए आनंदेश्वरी बस सर्विस की बस में सवार हुए। उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved