img-fluid

DIZO ने भारत में लॉन्‍च किए दो नए प्रोडक्‍ट, जाने कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

July 19, 2022

नई दिल्‍ली। रियलमी टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड DIZO ने मंगलवार को अपने दो नए प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। DIZO ने Wireless Active नेकबैंड और DIZO Watch D Sharp को भारतीय मार्केट में पेश किया है। दोनों ही प्रोडक्ट को अच्छी और मजबूत डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। DIZO Watch D Sharp में प्रीमियम डिजाइन के साथ 1.75 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है। वहीं DIZO Wireless Active नेकबैंड में 11.2mm ऑडियो ड्राइवर के साथ 23 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है। चलिए जानते हैं इस डिवाइस के फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

DIZO Watch D Sharp की स्पेसिफिकेशन
DIZO की इस वॉच में 1.75 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जो 320×390 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 550 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। DIZO Watch D Sharp में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 150 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) मिलते हैं। इस वॉच में आपको 14 दिन की बैटरी लाइफ और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि DIZO Watch D Sharp में अपने सेगमेंट में 86 फीसदी ज्यादा शार्प और ब्राइट डिस्प्ले देखने को मिलती है। वॉच के साथ डिटैचेबल स्ट्रैप मिलता है, जो तीन कलर ऑप्शन क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और डीप ब्लू में मिलता है।


DIZO Watch D Sharp में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर और 24×7 रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर मिलता है। इस वॉच में स्लीप ट्रैकिंग, वॉटर इंटेक, स्टैप, कैलोरी और डिस्टेंस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। DIZO Watch D Sharp में कैमरा कंट्रोल , म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, फाइंड फोन, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, वेदर फोरकास्ट, पॉवर सेविंग मोड आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। वॉच में 300mAh की बैटरी मिलती है, जो 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में Bluetooth v5.1 वर्जन मिलता है और इस वॉच को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

DIZO Watch D Sharp को 3,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है पर फिलहाल इसे स्पेशल लॉन्च प्राइज पर 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। DIZO Watch D Sharp की बिक्री 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से की जाएगी।

DIZO Wireless Active की स्पेसिफिकेशन
Wireless Active नेकबैंड 11.2mm ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है, इसमें BASS बूस्ट प्लस फीचर्स मिलता है। इस नेकबैंड में मेमोरी मेटल, मैग्नेटिक कनेक्शन कंट्रोल, डेडीकेटेड गेम मोड और Environmental नॉइस कैंसिलेशन (ENC) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

DIZO Wireless Active में 150mAh की बैटरी मिलती है, जो 23 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। कंपनी का दावा है कि इसे 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे तक चलाया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस नेकबैंड में 88ms का सुपर लॉ लिटेंसी मोड और ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट मिलता है।

DIZO Wireless Active को तीन कलर ऑप्शन क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और इंडिगो ब्लू में मार्केट में लाया गया है। इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गई है। DIZO Wireless Active को 28 जुलाई दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 1,199 रुपये की स्पेशल लॉन्च प्राइज पर खरीदा जा सकता है। नेकबैंड का वजन 24 ग्राम है।

Share:

बाबरी विध्वंस मामले में 32 लोगों को बरी करने को चुनौती देने वाली यचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट 1 अगस्त को करेगा सुनवाई

Tue Jul 19 , 2022
लखनऊ । बाबरी विध्वंस मामले में (In Babri Demolition Case) 32 लोगों को बरी करने को चुनौती देने वाली यचिका (Petition Challenging Acquittal of 32 People) पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) 1 अगस्त को (On August 1) सुनवाई करेगा (To Hear) । इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व उप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved