• img-fluid

    मध्यप्रदेश के इन 22 गांवों में नहीं मनाई जाएगी दिवाली, जानिए वजह

  • October 23, 2022

    बैतूल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 22 गांवों में इस बार दीपावली (Diwali) नहीं मनाई जाएगी, खास बात यह है कि यह निर्णय ग्रामीणों (Decision Villagers) ने लिया है. इस दौरान दिवाली पर न तो किसी के घर दिए जलेंगे और न कोई मां लक्ष्मी का पूजन करेगा. लेकिन इस फैसले के पीछे की वजह हैरान करने वाली है. पूरा मामला बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड (Bhimpur development block of Betul district) से जुड़ा हुआ है, बताया जा रहा है कि लंपी वायरस की मार झेल रहे क्षेत्र के करीब 22 गांव के लोगों ने इस बार दीपोत्सव यानि दीपावली पर्व नहीं मनाने का फैसला किया है, यानि इन 22 गांवों में दीपावली किसी भी घर में पूजा नहीं होगी.

    ऐसे में ग्रामीणों का यह फैसला जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों में चर्चा का विषय बना हुआ है. 22 गांवों में दीपावली नहीं मनाए जाने के फैसले के पीछे भी एक बड़ी वजह निकलकर सामने आई है. दरअसल, गांव में लंपी वायरस के चलते गांव में आए दिन मवेशियों की मौत हो रही है. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने भगत भूमकाओ की सलाह पर यह निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक जिले के आदिवासी बहुल विकासखंड भीमपुर की ग्राम पंचायत चूनालोमा के आसपास के 22 गांवों में ग्रामीण इस बार दिवाली नहीं मनाई जा रही है.


    यह निर्णय ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से लिया है, गांव की सरपंच कमलती पांसे ने बताया कि चूनालोमा के अधिकाश गांवों में लंपी वायरस फैला हुआ है, जिससे गांवों में अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अगर गोवंश ही समाप्त हो जाएगा तो खेती किसानी सब बर्बाद हो जावेगी. इसलिए इस साल गोवंश पर आई महामारी को देखते सभी आदिवासियों ने गांव के चौराहे पर सभी मवेशियों को एकत्र कर पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया है. ताकि मवेशियों को जल्द से जल्द इस बीमारी से निजात मिले.

    उन्होंने बताया कि लंपी संक्रमण रोकथाम के लिए मां शीतलारानी को प्रतिदिन जल चढ़ाया जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों द्वारा दीपावली नहीं मनाए जाने का यह फैसला चर्चा में जरूर बना हुआ है. हालांकि अब लंपी वायरस की वैक्सीन भी आ चुकी है और मवेशियों को वैक्सीनेटट भी किया जा रहा है. पशुपालन विभाग के माध्यम से मवेशियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिससे प्रदेश में अब धीरे-धीरे लंपी वायरस का असर कम होता भी दिख रहा है.

    Share:

    MP: बस पलटने से दीपावली मनाने जा रहे 30 मजदूर घायल

    Sun Oct 23 , 2022
    गुना। मध्य प्रदेश के गुना (Guna of Madhya Pradesh) के पास सूरत से कानपुर जा रही बस पलट गई। हादसे में 30 मजदूर घायल हुए हैं, जो दीपावली मनाने (celebrate diwali) लौट रहे थे। यात्रियों का आरोप है कि चालक ने शराब (Liquor) पी रखी थी और बस ओवरलोड थी। पुलिस जांच कर रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved