• img-fluid

    जनवरी में शहर में फिर मनेगी दीवाली

    November 19, 2022

    सम्मेलन के चलते कई प्रमुख बाजारों और ऐतिहासिक इमारतों के आसपास होगी आकर्षक रोशनी, व्यापारिक संगठनों से मेयर-कमिश्नर करेंगे चर्चा
    इन्दौर।  जनवरी (January) में होने वाले दो बड़े आयोजनों (Events) के लिए शहर को संवारा जा रहा है और इसके साथ-साथ प्रमुख मार्गों और बाजारों को रोशनी से सजाने की तैयारी है। इसके लिए पूरी प्लानिंग तैयार हो रही है। इसी सप्ताह महापौर और कमिश्नर व्यापारिक संगठनों के साथ चर्चा करने वाले हैं।


    प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल समिट (Global Summit) को लेकर नगर निगम के अफसर इन दिनों तमाम तैयारियों में जुटे हुए हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से लेकर एयरपोर्ट और विभिन्न होटलों के प्रमुख मार्गों को सजाया-संवारा जा रहा है। वहां तेजी से काम चल रहे हैं, ताकि समयावधि के पहले काम पूरे किए जा सकें। सडक़ों के आसपास पुराने डिवाइडरों को तोडक़र नए बनाया जा रहे हैं और ग्रीन बेल्ट के हिस्सों को बेहतर ढंग से संवारने के साथ-साथ वेस्ट से बेस्ट की कलाकृतियां लगाई जा रही हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक राजबाड़ा, गांधी हाल, छत्रीबाग, कृष्णपुरा छत्री, लालबाग पैलेस से लेकर आकर्षक विद्युत साज सज्जा के निर्देश दिये जा चुके हैं और वहां किस प्रकार रोशनी की जानी है। इसको लेकर प्लानिंग तैयार की गई है। सभी प्रमुख बाजार रोशनी से सराबोर रहे और वहां बेहतर व्यवस्थाएं की जा सकें, इसके लिए आने वाले दिनों में मेयर पुष्यमित्र भार्गव, कमिश्नर प्रतिभा पाल विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ बातचीत करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि निगम अपने स्तर पर विभिन्न मार्गों पर भी आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के लिए टेंडर जारी करने वाला है।

    Share:

    सरकारी धोखाधड़ी, एआईसीटीएसएल ने पैसे लेकर दिया पास, अब सिटी बस बैठाने को तैयार नहीं

    Sat Nov 19 , 2022
    अग्निबाण पड़ताल… डेली कलेक्शन के टारगेट के चलते नकद टिकट लेने वालों को प्राथमिकता मानवता नगर में लंबे समय से सैकड़ों विद्यार्थी परेशान,किया हंगामा इंदौर।  शहर में बेहतर यात्रा देने दावा करने वाले अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की सिटी बसों में पासधारकों को बैठाया तक नहीं जा रहा है। पासधारक विद्यार्थियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved