• img-fluid

    Diwali Party: अरबाज खान की विदेशी गर्लफ्रेंड ने लहंगा-चोली में दिखाया हुस्न का जलवा

  • November 06, 2021

    मुंबई। कोरोना(Corona) की मार के बाद 2021 की दिवाली (Bollywood Diwali Party) काफी धमाकेदार रही. इस त्योहारी सीजन में हसीनाएं जहां और हसीन लगीं वहीं एक्टर्स भी एकदम टशन में नजर आए. दिवाली पार्टी में इन सितारों की रौनक देखने लायक थी. इन सबके बीच एक हसीना ऐसी भी रहीं जिन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से दिवाली पार्टी में चार-चांद लगा दिए.

     

    अरबाज खान (Arbaaz Khan) की कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) बला की खूबसूरत हैं और दिवाली के दिन एथनिक लुक(ethnic look) ने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए. जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में दिवाली पार्टी में कहर ढाती नजर आईं. जिसने भी जॉर्जिया को देखा वो खुद को उनकी तारीफ किए बिना रोक नहीं पाया. जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) सलमान खान के परिवार की तरफ से रखी गई दिवाली पार्टी में स्पॉट हई थीं.



    जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) हमेशा अपने क्यूट वीडियो और अपने हॉट पोज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर हमेशा मजेदार वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं. अरबाज खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर अक्सर जॉर्जिया का जिक्र होता ही रहता है. हाल ही में जॉर्जिया और अरबाज मालदीव छुट्टियां मनाने भी गए थे.
    आपको बता दें, जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) ‘वेलकम टू बजरंजपुर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. जॉर्जिया ने वेब सीरीज ‘कैरोलिन एंड कामाक्षी’ से एक्टिंग डेब्यू किया है, जिसके बाद वे सिंगर मीका सिंह के साथ ‘रूप तेरा मस्तना’ म्यूजिक एल्बम में नजर आई थीं. जॉर्जिया एंड्रियानी जल्द ही फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ में एक अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. वे फिल्म में एक धमाकेदार आइटम नंबर करती हुई दिखाई देंगी. फिल्म में जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ अरबाज खान और प्रिया प्रकाश वॉरियर भी नजर आने वाले हैं.

    Share:

    Astrology: ये जातक होते हैं अपार धन-वैभव वाले

    Sat Nov 6 , 2021
    ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) के अनुसार राशियां हमारे स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कहती हैं।  कुंडली या अन्‍य विद्याओं की मदद से व्‍यक्ति का स्‍वभाव, खूबियां-खामियां, भविष्‍य आदि सब कुछ जाना जा सकता है। कुछ राशि के जातक बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं। ये जातक अपने जीवन में उच्च पद, प्रतिष्ठा और बहुत सम्मान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved