मुंबई। कोरोना(Corona) की मार के बाद 2021 की दिवाली (Bollywood Diwali Party) काफी धमाकेदार रही. इस त्योहारी सीजन में हसीनाएं जहां और हसीन लगीं वहीं एक्टर्स भी एकदम टशन में नजर आए. दिवाली पार्टी में इन सितारों की रौनक देखने लायक थी. इन सबके बीच एक हसीना ऐसी भी रहीं जिन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से दिवाली पार्टी में चार-चांद लगा दिए.
अरबाज खान (Arbaaz Khan) की कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) बला की खूबसूरत हैं और दिवाली के दिन एथनिक लुक(ethnic look) ने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए. जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में दिवाली पार्टी में कहर ढाती नजर आईं. जिसने भी जॉर्जिया को देखा वो खुद को उनकी तारीफ किए बिना रोक नहीं पाया. जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) सलमान खान के परिवार की तरफ से रखी गई दिवाली पार्टी में स्पॉट हई थीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved