• img-fluid

    Diwali Muhurat Trading : इन 10 शेयरों के साथ करें शुरुआत, लंबी अवधि में बनेगा पैसा

  • November 10, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। हिंदू धर्म में दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली (Diwali 2023) 12 नवंबर, रविवार को पड़ेगी! भारत में दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार बहुत ही अहम होता है। इस साल 12 नवंबर को दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading) होगी। इस दौरान एनएसई और बीएसई एक घंटे के लिए खुलेंगे। फेस्टिव सीजन को लेकर भारतीय बाजारों में उत्‍साह नजर आ रहा है। दिवाली पिक्‍स में ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने 10 दमदार शेयर बताए हैं। इनमें लंबी अवधि में निवेशकों को 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

    दिवाली पर शेयर बाजार में शाम को 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading) होती है. इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक होगी. इस मौके पर निवेश करने का अच्‍छा मौका होता है. विदेशी बाजारों के बदलते सेंटीमेंट्स भारतीय बाजारों पर असर डाल रहे हैं. इस बीच फेस्टिव सीजन को लेकर भारतीय बाजारों में उत्‍साह नजर आ रहा है. दिवाली पिक्‍स में ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने 10 दमदार शेयर बताए हैं. इनमें लंबी अवधि में निवेशकों को 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।


    SBI सिक्‍युरिटीज ने ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1080 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 948 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    SBI सिक्‍युरिटीज ने Maruti Suzuki में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 12000 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 10,255 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    SBI सिक्‍युरिटीज ने UltraTech Cement में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 9800 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 8681 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    SBI सिक्‍युरिटीज ने Polycab India में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5877 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 5114 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    SBI सिक्‍युरिटीज ने Kalyan Jewellers में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 364 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 337 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    SBI सिक्‍युरिटीज ने Praj Industries में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 633 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 556 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    SBI सिक्‍युरिटीज ने Titagarh Rail Systems में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 988 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 788 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    SBI सिक्‍युरिटीज ने Mrs. Bectors Food Specialities में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1358 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,178 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    SBI सिक्‍युरिटीज ने Kolte-Patil Developers में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 570 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 486 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    SBI सिक्‍युरिटीज ने Goodluck India में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1072 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 886 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    Share:

    इंडी गठबंधन के नेता नीतीश मुख्यमंत्री पद पर रहने लायक नहीः शिवराज

    Fri Nov 10 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन (Support of BJP candidates) में सुसनेर, कोलारस, शिवपुरी, करैरा, भाण्डेर, सेंवढ़ा, डबरा, भितरवार, ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर पूर्व समेत 10 चुनावी सभाओं (10 election meetings) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन (Indie Coalition) के सहयोगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved