• img-fluid

    Diwali Food and Recipe : दिवाली पर बनाएं लड्डू की जगह बूंदी की बर्फी

  • November 08, 2023

    भोपाल (Bhopal)। दिवाली का त्योहार (Diwali festival) बस आने ही वाला है। इस खास मौके पर सभी एक दूसरे के साथ मिल-जुलकर खुशियां बांटते है। दिवाली फेस्टिवल (Diwali festival) में पटाखों की धूम के साथ ही स्वाद से भरी मिठाइयों को खाने का अलग ही मज़ा होता है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए घरों में कई तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं. बूंदी की बर्फी (Boondi Ki Barfi) भी उनमें से एक है. आप अक्सर बूंदी के लड्डू खाते होंगे लेकिन इस दिवाली अपनी मिठाइयों की लिस्ट में बूंदी के लड्डू (Boondi Laddu) की जगह बूंदी की बर्फी को शामिल कर सकते हैं. स्वाद से भरपूर बूंदी की बर्फी घर के सभी लोगों को काफी पसंद आएगी. इसके साथ इस मिठाई को बनाना भी आसान है.

    बूंदी की बर्फी बनाने के लिए ज्यादातर सामग्री बूंदी के लड्डू वाली ही लगती है. इसे बनाने के लिए बेसन, दूध, घी, मावा आदि चीजों की जरुरत पड़ती है. आपने अगर अब तक दिवाली की मिठाइयों का लुत्फ नहीं उठाया है तो हमारी बताई रेसिपी की मदद से आप बूंदी की बर्फी आसानी से तैयार कर सकते हैं.

    बूंदी बर्फी बनाने के लिए सामग्री
    बेसन – 3 कप
    दूध – 3 कप
    चीनी – 2 कप
    केसर धागे – 1 चुटकी
    मावा (खोया) – 300 ग्राम
    काजू – 7-8
    बादाम – 7-8
    पिस्ता – 7-8
    चांदी वर्क – 2 (वैकल्पिक)
    इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
    देसी घी – 2 टेबलस्पून

    [relopst]
    बूंदी बर्फी बनाने की विधि
    बूंदी बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेसन छान लें. इसके बाद बेसन में 2 चम्मच घी डालकर मिक्स कर दें. इसके बाद 2 कप पानी डालकर इसका बैटर तैयार कर लें. लगभग 5 मिनट तक बैटर को अच्छी तरह से फेंटने के बाद इसे ढककर रख दें. ध्यान रखें कि घोल थोड़ा गाढ़ा रहना चाहिए. इसके बाद एक कड़ाही में घी/तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब घी पिघल जाए तो उसमें बूंदी बनाने वाले झारे की मदद से बूंदी बनाकर डालें.

    अब बूंदी को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें. इसके बाद एक थाली या ट्रे में बूंदी निकालकर फैला दें. इसी तरह सारे घोल से बूंदी तैयार कर लें. इसके बाद अब एक बर्तन में दूध को डालकर उसे लगभग 10 मिनट तक पकाएं. इसके बाद दूध में केसर, चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर दें. दूध को 4-5 मिनट तक और पकाने के बाद उसमें मावा कद्दूकस कर डाल दें.

    जब दूध-खोया अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो उसमें बूंदी डाल दें और गाढ़ा होने तक पकाएं. इस बीच काजू, बादाम और पिस्ता के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें. मिश्रण गाढ़ा होने के बाद कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करें. अब एक थाली या ट्रे के तले में घी लगाकर चिकना कर लें. इसमें तैयार किया गया मिश्रण डालकर चारों ओर समान रूप से फैला दें.

    जब मिश्रण अच्छी तरह से फैल जाए तो उसे सेट होने के लिए 3-4 घंटे तक रखकर छोड़ दें. इसके बाद चाकू की मदद से बर्फी को मनचाहे आकार में काट लें. आप अगर बर्फी पर चांदी वर्क लगाना चाहते हैं तो उसे बर्फी काटने के पहले ही लगा दें. मेहमानों को सर्व करने के लिए बूंदी की बर्फी बनकर तैयार है.

    Share:

    हुकुमचंद मिल मजदूरों के बकाया भुगतान करने की बजाय सरकार ने मांग लिया समय, हाई कोर्ट ने जताई नाराजी; कल फिर होगी सुनवाई

    Wed Nov 8 , 2023
    तेजकुमार सेन, इंदौर: हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) मजदूरों (laborers) सहित अन्य लेनादारो (creditors) को बकाया राशि (outstanding amount) का भुगतान करने की बजाय हाउसिंग बोर्ड (housing board) की ओर से समय मांगा (asked for time) गया. इस पर आज हुई सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट (High Court) ने नाराजगी जताई. जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की बेंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved