नयी दिल्ली । दिल्ली सरकार (Kejriwal government) ने राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दीपावली (Diwali ) के मौके पर राजधानी में पटाख़ों के फोड़ने-जलाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है ।
बताया जा रहा है कि यह बैठक दिल्ली में कोरोना के रिकार्ड नये मामलों के सामने आने और प्रदूषण की स्थिति पर समीक्षा के लिये बुलाई गई थी। बैठक में सरकार के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अधिकारी और सभी जिलों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
श्री केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा त्योहारों की वजह से बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत किया जा रहा है। इनमें सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन और आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved