img-fluid

विदेशी दूतावासों में भी दीपावाली की धूम, ‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ पर जमकर नाचे अमेरिकी राजदूत

October 31, 2024

नई दिल्ली। भारत (India) में मौजूद विदेशी दूतावासों (Foreign embassies) में भी दीपावाली (Diwali) की धूम देखने के मिल रही है। अमेरिकी दूतावास (American Embassy) में भी इसका आयोजन किया गया। इस मौके पर अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (American Ambassador Eric Garcetti) ने हिंदी गानों पर डांस करके लोगों को चौंका दिया। गार्सेटी को भूरे रंग का कुर्ता और चश्मा पहने हुए विकी कौशल और त्रिप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म “बैड न्यूज़” के लोकप्रिय बॉलीवुड गीत “तौबा तौबा” पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।


अपलोड किए जाने के बाद से इस वीडियो को 2.4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 3,500 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इसके अलावा, यह पहली बार नहीं है जब गार्सेटी दिवाली उत्सव के दौरान डांस फ्लोर पर उतरे हों। पिछले साल भी उन्होंने 1998 में रिलीज़ हुए गीत “छैय्या छैय्या” पर जमकर डांस किया था।

व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाया। इस समारोह में देश भर से भारतीय अमेरिकियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। व्हाइट हाउस ने दिवाली समारोह की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “व्हाइट हाउस की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं! साथ मिलकर, हम प्रकाश को इकट्ठा करने की शक्ति दिखा सकते हैं।”

व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह के दौरान, जो बाइडेन ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस त्योहार के महत्व पर जोर दिया और व्हाइट हाउस के भीतर इसकी गौरवपूर्ण उपस्थिति का उल्लेख किया। अमेरिकी समाज पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय के प्रभाव को स्वीकार करते हुए बाइडेन ने समुदाय को वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाले और सबसे अधिक जुड़े हुए समुदायों में से एक के रूप में उजागर किया।

उन्होंने कहा, “दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है। आपका समुदाय दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे अधिक जुड़ा हुआ समुदाय है। अब, व्हाइट हाउस में दिवाली खुले तौर पर और गर्व से मनाई जाती है।”

Share:

अयोध्या के लिए बेहद खास है आज का दिन, भव्य राम मंदिर में पहली बार मनेगी दिवाली

Thu Oct 31 , 2024
अयोध्या। हर तरफ दिवाली (Diwali) की धूम है. खासकर अयोध्या (Ayodhya) के लिए इस बार का त्योहार बेहद खास है, क्योंकि भव्य राम मंदिर निर्माण (Construction of grand Ram temple) के बाद वहां पहली बार दिवाली (Diwali first time) मनाई जा रही है. इस खास मौके पर रामलला के श्रंगार की भी खास तैयारियां हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved