एसबीआई सहित अन्य बैंकों ने भी लॉन्च किए दिवाली ऑफर
नई दिल्ली। नया घर, नई कार….और न जाने ऐसे ही कितने सपने दिवाली [Diwali] आते ही परवान चढ़ने लगते हैं और इन्हें पूरा करने के लिए सबसे पहले पैसों की ही जरूरत पड़ती है। लिहाजा, देश के सबसे बड़े बैंक [Bank] एसबीआई सहित अन्य बैंकों ने भी अपना दिवाली ऑफर लॉन्च किया है। भारतीय स्टेट बैंक [Sbi], बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कार [car] और होम [home] लोन ऑफर [offer] पेश किए हैं। जानिए… कौन सा बैंक क्या ऑफर लेकर आया है।
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक का फेस्टिव लोन ऑफर 31 दिसंबर को खत्म होगा। एसबीआई लोगों को उनके सिबिल स्कोर के हिसाब से लोन के ब्याज [Interest] पर ऊंची छूट देगा, ब्याज दर में ये छूट 0.65 प्रतिशत तक जा सकती है। उदाहरण के लिए जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 700 से 749 पॉइंट होगा, उन्हें फेस्टिव ऑफर में 9.35 प्रतिशत की बजाय 8.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा। इसी तरह 750 से 799 सिबिल स्कोर वालों को 9.15 प्रतिशत की जगह 8.6 प्रतिशत ब्याज पर लोन मिलेगा। अगर ग्राहक रीसेल या रेडी 2 मूव होम लेते हैं, तब उन्हें 0.2 प्रतिशत तक की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी।
पंजाब नेशनल बैंक देगा सस्ता लोन
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को 8.7 प्रतिशत की ब्याज पर कार लोन देने का ऐलान किया है। प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस से भी पूरी छूट मिलेगी। होम लोन की ब्याज दरें 8.4 प्रतिशत तक होंगी। होम लोन पर भी प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस से छूट मिलेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा का ऑफर 31 दिसंबर तक
सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का फेस्टिव ऑफर भी 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इसेब बैंक ने ‘फीलिंग ऑफ फेस्टिवल विथ बीओबीÓ नाम दिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 8.4 प्रतिशत तक की ब्याज दर पर होम लोन और 8.7 प्रतिशत तक की दर पर कार लोन की पेशकश की है, वहीं प्रोसेसिंग फीस से छूट भी ग्राहकों को इस दौरान मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved