• img-fluid

    Diwali 2023: दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं दीपक? जानें रंगोली और दीयों का विशेष महत्‍व

  • November 03, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। रोशनी, उमंग का त्योहार दिपावली (Diwali ) हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है. इस बार दीपोत्सव यानी दिवाली 12 नवंबर 2023 को है. पांच दिवसीय इस पर्व में सुबह-शाम रंगोली बनाई जाती है, प्रदोष काल में दीपक जलाने का विधान है. दिवाली पर खासकर मिट्‌टी के दीप (earthen lamps) प्रज्वलित करने का महत्व है. जब भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त कर सीता संग अयोध्या लौटे थे तो पूरा शहर दीपों से जगमजगा उठा था. श्रीराम के स्वागत में चारों तरफ रोशनी ही रोशनी थी. प्राचीन काल से ही शुभ कार्य से पहले दीपक जलाने की परंपरा चली आ रही है. ..



    दीपावली पर रंगोली बनाने का महत्व
    रंगोली बनाने की प्रथा सालों से चली आ रही है. शुभ कार्य में आटे, चावल के मांड और अब तो अनेक रंगो से रंगोली बनाई जाती है. ‘रंगोली’ का अर्थ है ‘रंग’ और ‘अवल्ली'(पंक्ति). दिवाली मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के रंगों का इस्तेमाल कर रंगोली बनाई जाती है.
    कहते हैं रंगोली उत्साह का प्रतीक और सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है. मां लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहां घर में सुख-शांति और उत्साव का प्रवाह हो. शास्त्रों के अनुसार रंगोली बनाने से घर में आकर्षण का केंद्र एक जगह पर बनता है. धनतेरस से लेकर दिवाली तक रोजाना स्नान के बाद सुबह घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के चरण चिन्हें बनाए. पद चिन्ह् घर में अंदर की ओर आते हुए होना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी घर में विराजमान होती हैं.

    दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं दीपक
    दिवाली के दिन मिट्‌टी के दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. मिट्‌टी का दीपक पंचतत्वों से मिलकर बनाता है जो घर और आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

    ऋग्वेद के अनुसार दीपक में देवताओं का तेज रहता है, इसकी रोशनी से यश और प्रसिद्धि प्राप्त होती है. सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

    दिवाली मां लक्ष्मी की हर घर में पूजा होती है इसलिए इस दिन घर का कोई भी कोना अंधेरे में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि धन की देवी वहीं विराजमान होती हैं जो घर प्रकाशवान हो. कई लोग दिवाली की पूरी रात एक दीपक प्रज्वलित कर रखते हैं ताकि मां लक्ष्मी स्थिर हो जाएं. कहते हैं ऐसा करने पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

    दिवाली पर दीपक जलाने का मंत्र
    मान्यता है कि पूजा-पाठ में हर काम के लिए धार्मिक ग्रंथों में मंत्र बताए गए हैं. इनका उच्चारण करते हुए शुभ कार्य किया जाए तो उसका प्रभाव ज्यादा होता है. दिवाली पर दीपक जलाते वक्त इस मंत्र का जाप करें – शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।। मान्यता है इस मंत्र से वास्तु दोष दूर होता है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

    Share:

    Karan Johar के चैट शो में सनी और बॉबी ने कई राज खोले

    Fri Nov 3 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। अभी कुछ दिन पहले ही करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन शुरू हुआ है। शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh) नजर आए। अब दूसरे पार्ट में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए हैं। इसी बीच करण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved