नई दिल्ली। भारत (India) में फेस्टिव सीजन (festive season) शुरू हो चुका है और जमकर खरीदारी लोग कर रहे हैं। साथ में पिछले साल के रिकॉर्ड टूटे (records broken) जा रहे हैं. इससे भारत की इकोनॉमी रॉकेट की रफ्तार पकड़ चुकी है। बीते दिन की बात करें तो रिकॉर्ड तोड़ सोना (Gold )भारतीय द्वारा खरीदा गया है। पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। कीमत की बात करें तो वो है 22,000 करोड रुपए। जी हा, 1 दिन में भारत ने इतना सोना खरीद लिया जितनी किसी देश की जीडीपी (country’s GDP) भी नहीं होती है।
जैसा आप जानते हैं कि धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में जो उम्मीद ज्वेलर्स लगाकर बैठे थे, उससे ज्यादा की खरीदारी यहां भारत में दिखाई दी। कल यानी धनतेरस पर सोने की कीमत 1,500 रुपए कम रही, जिसका भी असर मांग पर दिखाई दिया। जिससे सोने की मांग अब 7.7 फीसदी बढ़कर 42 टन की हो गई है। सोना और आभूषण के अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड भी देखी गई। पिछले साल की तुलना में इसमें 20 फ़ीसदी का इजाफा देखा गया। इलेक्ट्रॉनिक आइटम में रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर के साथ-साथ टेलीविजन और घरेलू उपकरण शामिल थे।
जैसी उम्मीद सरकार और एक्सपर्ट कर रहे थे, वैसे ही शुरुआत धनतेरस के दिन से दिखाई दी है। लग रहा है कि इस फेस्टिव सीजन भारतीय इकोनामी को अलग ही रफ्तार मिल जाएगी। 22, 000 करोड़ सोने की खरीदारी ने ये भी दिखा दिया कि महंगाई की सीमा कितनी भी हो, लेकिन जब बात अपनी पारंपरिक त्यौहार की आती है तो लोग जमकर पैसा बहाते हैं। उम्मीद करते हैं कि आने वाले चार से पांच दिन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद शानदार रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved