img-fluid

Diwali 2022 : दिवाली के दिन करें कौड़ियों से जुड़े ये उपाय, मां लक्ष्‍मी की बरसेगी कृपा

October 21, 2022

नई दिल्‍ली। दिवाली (Diwali ) का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली की शाम को भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर जी (Mata Lakshmi and Kuber) की पूजा (Worship) की जाती है. माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी लोगों के घरों में विचरण करती हैं. माना जाता है कि दिवाली पर किए गए कुछ उपाय बेहद सफल होते हैं. इनमें कौड़ी के उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. कौड़ियों (shells) को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. आइए जानते हैं दिवाली के दिन कौड़ियों से जुड़े उपायों के बारे में.


दिवाली पर करें कौड़ियों के ये उपाय
दिवाली पर पूजा के दौरान माता लक्ष्मी के सामने 5 पीली कौड़ी और 9 गोमती चक्र रख दें. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ माता लक्ष्मी और गणेशजी (Ganesh Ji) की पूजा करें. दिवाली के अगले दिन इन कौड़ी और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में समृद्धि और खुशहाली (prosperity and happiness) आती है.

घर में सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) लाने के लिए दिवाली के दिन कुबेर और लक्ष्मी पूजन में 11 कौड़ियों को रखें. पूजा के बाद इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर मेन गेट पर लटका दें. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और धन वृद्धि के योग बनते हैं.

दिवाली के दिन 5 कौड़ियों को केसर और हल्दी के घोल में भिगोकर दें. अब माता लक्ष्मी के बीज मंत्रों का जप करें. इसके बाद माता लक्ष्मी को ये कौड़ियां अर्पित कर दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

दिवाली की शाम लक्ष्मी पूजन के समय 5 कौड़ी, काली हल्दी और 5 साबुत सुपारी को गंगाजल से साफ कर लें. अब इनको लाल कपड़े में बांधकर पूजा की थाली में रख दें. इसके बाद अगले दिन इन्हें उस स्थान पर सुरक्षित रख दें जहां आप धन रखते हैं. ऐसा करने से घर में उन्नति आती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है. इन पर हम किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

आखिर लिज ट्रस की कंजरवेटिव पार्टी को 'टोरी' क्‍यों कहते है ? जानिए इसके पीछे की कहानी

Fri Oct 21 , 2022
नई दिल्ली । ब्रिटेन (Britain) एक बार फिर चर्चा में है. इस बार भी चर्चा की वजह प्रधानमंत्री (Prime minister) हैं. पिछली बार विवादों में आने के कारण बोरिस जॉनसन (boris johnson) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (Resignation) देने पड़ा था. उनकी जगह पर लिज ट्रस (Liz Truss) को छह सितंबर को ब्रिटेन का नया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved