ग्वालियर। जिले के महाराजपुरा (Maharajpura) थाने के भोंडेरी गांव में शनिवार (Saturday) की सुबह खेत में खटिया पर एक दिव्यांग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक के गले पर निशान नजर आ रहे हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए डेड हाउस भेज मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह महाराजपुरा थाने को सूचना मिली कि भोंडेरी गांव में श्रीकृष्ण गुर्जर (Shri Krishna Gurjar) के खेत पर सो रहे नेतराम गुर्जर की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी निगरानी में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पत चला कि नेतरात गुर्जर एक पैर से दिव्यांग था। उसकी शादी नहीं हुई थी। नेतराम के तीन भाई इसी गांंव में रहते हैं। घर में जगह नहीं होने के कारण नेतराम श्रीकृष्ण गुर्जर के खेत पर सोने के लिए जाता था। रात को भी वह भाई के घर खाना खाकर खेत पर सोने के लिए गया था। सुबह जब वह -नाश्ते के लिए भाई के घर नहीं पहुंचा तो उसे घरवाले देखने के लिए खेत पर आए। खटिया पर नेतराम (netram) का शव पड़ा था। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में गले में निशान नजर आ रहे हैं। इसलिए आशंका है कि दिव्यांग की गला घोंटकर हत्या की गई है।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved