• img-fluid

    अक्षय कुमार के साथ डांस करने की इच्‍छा लेकर दिव्यांग पहुंचा बागेश्वर धाम, लगाई अर्जी

  • May 30, 2023

    छतरपुर (Chhatarpur) । बिहार (bihar) का रहने वाला दिव्यांग (Handicapped) ट्राई साइकिल चलाकर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचा. दिव्यांग युवक की इच्छा है कि वह बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ डांस करे. इसके लिए वह अर्जी लगाने मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचा.

    बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार नेशनल डांसर है और अब उसकी इच्छा है कि वह फिल्म एक्टर अक्षय कुमार के साथ डांस करे. इसलिए वह 12 मार्च को बिहार से साइकिल चलाते हुए 8 अप्रैल को बागेश्वर धाम पहुंचा. वहां पर उसने बागेश्वर धाम के बालाजी सरकार के समक्ष अर्जी लगाते हुए मन्नत मांगी. बालाजी महाराज हमारी इच्छा पूरी करें और एक बार अक्षय कुमार के साथ डांस करने का मौका मिले. उसका कहना है कि वह अब यहां से तभी लौटेगा, जब उसका संकल्प पूरा होगा.


    अक्षय कुमार के साथ डांस करने की इच्छा के लिए लगाई अर्जी
    कुंदन कुमार ने अपने गले में एक तख्ती लगाई है. इस पर उन्होंने अपनी अर्जी लीखी. वह 8 अप्रैल से बागेश्वर धाम में डेरा डाले हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बालाजी सरकार मेरी अर्जी सुनेंगे और एक दिन ऐसा आएगा कि हम अक्षय कुमार के साथ डांस कर पाएंगे.

    12 मार्च को बिहार से निकले 8 अप्रैल को बागेश्वर धाम पहुंचे
    कुंदन कुमार का कहना है कि वह पहले बिहार से मुंबई जा रहे थे. मगर, अचानक उनके मन में ख्याल आया कि एक बार बागेश्वर धाम के बालाजी सरकार के समक्ष अर्जी लगाई जाए और वही हमें अक्षय कुमार तक पहुंचाएंगे. तब हम 12 मार्च को बिहार से निकले और 8 अप्रैल को बागेश्वर धाम पहुंच गए. अब हम बागेश्वर धाम से तभी जाएंगे, जब अक्षय कुमार से डांस करने का संकल्प पूरा होगा.

    Share:

    घटेगी EMI, महंगाई कम होने से रेपो रेट में कटौती कर सकता है RBI, ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स का अनुमान

    Tue May 30 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले कुछ महीनों में लगातार महंगाई (Inflation) में गिरावट को देखते हुए आने वाले महीनों में कर्ज पर ब्याज दरों में कमी हो सकती है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस कारोबारी साल 2023-24 की चौथी तिमाही तक रिजर्व बैंक नीतिगत दरों यानी रेपो रेट (Repo Rate) में कमी कर सकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved