img-fluid

प्रदेश में दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं को घर पर लगेगी Vaccin

September 18, 2021

  • टीकाकरण अभियान में प्रदेश में लगे टीका नहीं लगवाकर दूसरों की जिंदगी खतरे में नहीं डालें

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए मजबूरी के कारण जो दिव्यांग व्यक्ति या बुजुर्ग टीकाकरण केंद्र नहीं आ सकते उन्हें घर जाकर टीका लगाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाए। कोरोना की तीसरी लहर का संकट अभी टला नहीं है। कई राज्यों में कोरोना के केस आ रहे हैं, अत: सर्तकता की आवश्यकता है। मास्क और दूरी बनाए रखने का पालन जरूरी है। दुनिया के सभी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का मत है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज हैं।



मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि वैक्सीन की डोज जल्दी लगवाएँ। आपको देखकर लोग यह न कहें कि बड़ी देर भई नंदलाला। यह जिंदगी का डोज है। अपनी जिंदगी बचाने के लिए वैक्सीन (Vaccine) लगवाना आवश्यक है, इसमें देरी नहीं करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shri Chouhan) ने कहा कि यदि हम वैक्सीन नहीं लगवाते तो दूसरे की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं। यह वैक्सीन आपकी सुरक्षा के साथ आपके परिवार और आपके परिचितों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

एक हफ्ते में सभी को टीका
मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 सितम्बर तक प्रदेश की शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी प्रदेशवासियों का सहयोग आवश्यक है। जिन लोगों ने स्वयं वैक्सीन नहीं लगवाई है वे लगवाएँ और जिन्होंने लगवा ली है वे अपने परिचितों को प्रेरित करें। जिन व्यक्तियों को पहली डोज लग चुकी है वे निश्चित समयावधि पर दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएँ।

गर्भवती महिलाओं को भी घर टीका
गर्भवती महिलाओं को भी घर जाकर टीका लगाया जाएगा। आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं की पूरी जानकारी रहती है। कार्यकर्ता की जिम्मेदारी रहेगी कि वे गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाएं।

Share:

PM के जन्मदिवस पर BJP कार्यालयों में लगाई प्रदर्शनी

Sat Sep 18 , 2021
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के व्यक्तित्व और कृतित्व को शब्दों, भाषणों या किताबों में नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया। उनकी योजनाएं आज लोगों के जीवन को बेहतर बना रही हैं। एक वैभवशाली, समृद्धशाली, संपन्न और शक्तिशाली भारत के निर्माता, जिनके बिना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved