मुंबई। बॉलीवुड से इस कोरोना काल में लोगों के लिए ‘फरिश्ता’ बनकर सामने आए रीयल हीरो एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह लोगों की मदद के लिए जैसे आगे रहते हैं, वैसे ही लोग भी उनकी तारीफ और उनके लिए अपने-अपने अंदाज में भावनाए व्यक्त करते हैं। सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसको देखने के बाद वह भावुक हो गए।
View this post on Instagram
वीडियो एक दिव्यांग बच्चे (Handicap Child) का हैं, जिसमें वह अपने मुंह से पेंट ब्रश पकड़कर सोनू सूद का स्कैच बना रहा है। सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। बच्चे की ललक देखने के बाद उन्होंने अपनी भावनाएं बयां की हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘दिल को छू गया। आपसे जल्द मुलाकात होगी प्यारे बच्चे।’ सोनू सूद ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही सोनू का ये पोस्ट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कमेंट बॉक्स में फैंस जहां इस बच्चे की खूब तारीफें कर रहे हैं तो वहीं सोनू सूद की भी काफी सराहना की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved