img-fluid

दिव्या भारती ने फि‍ल्‍म इंडस्ट्री की कई बड़ी हीरोइनों को दी थी टक्कर, आज तक कोई तोड़ नहीं पाईं उनका रिकार्ड

  • April 06, 2025

    नई दिल्‍ली । दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती (Actress Divya Bharti) आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो हमेशा ही अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी। दिव्या के अचानक निधन ने हर किसी को हिला कर रख दिया था

    बड़ी हीरोइनों को दी टक्कर
    आज भी उनके चाहने वाले ये मानने के लिए तैयार नहीं कि वो इस दुनिया में नहीं हैं। दिव्या ने लंबी तो नहीं लेकिन छोटी सी पारी में ही इंडस्ट्री की कई बड़ी हीरोइनों को टक्कर दी थी। महज कुछ ही दिन में दिव्या सुपरस्टार बन गईं थीं।


    खास पहचान बनाई
    जिस वक्त दिव्या ने इंडस्ट्री में कदम रखा तब पहले से ही श्रीदेवी, जूही चावला, माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेसेस छाई हुईं थीं, लेकिन दिव्या ने महज कुछ ही दिनों में अपनी खास पहचान बनाई और फैंस के दिलों पर छा गईं।

    कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी
    दिव्या ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। बता दें कि महज 14 साल की उम्र में ही दिव्या ने मॉडलिंग करना शुरू कर दी था।

    विश्वात्मा से बॉलीवुड में की एंट्री
    बता दें कि दिव्या ने बॉलीवुड में आने से पहले दिव्या ने तमिल और तेलुगु भाषा में भी फिल्में की थी जो हिट रहीं। दिव्या ने साल 1992 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।

    फिल्में रहीं हिट
    इसके बाद दिव्या ने दीवाना, दिल आशना है, दिल ही तो है, दिल का क्या कसूर और शोला और शबनम में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। दिव्या की लगभग सारी ही फिल्में हिट रहीं।

    बनाया ये रिकॉर्ड
    साल 1992 में दिव्या भारती ने ताबड़तोड़ फिल्में की। इसी साल बॉक्स ऑफिस पर दिव्या भारती की कुल 12 फिल्में रिलीज हुई थी।

    कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
    आपको जानकर हैरानी होगी कि दिव्या की एक साल में 12 फिल्में रिलीज होने का ये रिकॉर्ड आज तक कोई एक्ट्रेस नहीं तोड़ पाई है। फिर चाहे वो ऐश्वर्या राय हो या फिर माधुरी दीक्षित।

    मौत के बाद अधूरी रह गईं ये फिल्में
    आपको बता दें कि दिव्या भारती की मौत की वजह से उनकी करीब 9 फिल्में अधूरी रह गईं। इसमें आंदोलन, धनवान, अंगरक्षक, दिलवाले, हलचल, विजय पथ, मोहरा, लाडला, कर्तव्य जैसी फिल्में शामिल हैं।

    1993 में हुई दिव्या की मौत
    दिव्या भारती के निधन के 32 साल पूरे हो गए हैं। साल 1993 में दिव्या की मौत उन्हीं के फ्लैट की बालकनी से गिरने की वजह से हुई थी।

    Share:

    दुनियाभर में मंडरा रहा मंदी का खतरा, क्‍या भारत पर भी पड़ेगा इस आर्थिक तूफान का असर ?

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । आजकल अखबारों, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर एक शब्द बार-बार सुनाई दे रहा है- “मंदी”। लेकिन यह मंदी (Economic slowdown) आखिर है क्या? आम आदमी के लिए इसका मतलब क्या है? यह क्यों आती है और अगर यह भारत (India) में आ गई तो हमारी जिंदगी पर इसका क्या असर होगा? […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved