img-fluid

दहेज प्रताडऩा का केस वापस लेने पत्नी को दी तलाक की धमकी

January 29, 2022

  • पीडि़ता को घर में घुसकर धकाया, झूमाझटकी की और आरोपी फरार हो गया

भोपाल। तलैया इलाके में स्थित मायके में रहने वाली महिला से पति कल शाम को मिलने पहुंचा। जहां उसने पीडि़ता की मां-पिता के सामने उसे धमकाया, दहेज प्रताडऩा के एक पुराने मामले को वापस लेने का दबाव बनाया। फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपी ने उससे झूमाझटकी की और तीन तलाक बोलकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पति की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।



एसआई वायएस मांझी के अनुसार 23 साल की पीडि़ता चौकी तलैया के पास रहती है एवं गृहणी है। उसका पति शाहनवाज गौतम नगर थाना इलाके में रहता है और प्रायवेट जॉब करता है। दोनों की तीन साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति महिला पर दहेज के लिए दबाव बनाते थे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी ने अनबन चलती थी। पिछले दिनों पीडि़ता के नंदोई ने फरियादिया के घर में घुसकर उसके साथ छेडख़ानी की। नंद नंदोई भी फरियादिया की ही बिल्डिंग में रहते हैं। इस मामले में महिला ने गौतम नगर थाने में नंदोई के खिलाफ छेडख़ानी तथा पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज कराया था। यह केस न्यायालय में विचाराधीन है। इस केस को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए कल शाहनवाज पत्नी के मायके गया। वहां उसके मां-पिता और मामू के सामने पत्नी से बदसलूकी की और केस वापस नहीं लेने की हालत में जान से मारनेे की धमकी दी। सबने इसका विरोध किया तो आरोपी पत्नी को तीन तलाक कहकर चलता बना। जिसके बाद में महिला ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी पति की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Share:

सुभाष नगर आरओबी बन सकता है एक्सीडेंटल स्पॉट

Sat Jan 29 , 2022
ट्रैफिक कंट्रोल के सिग्नल की नहीं हो रही मॉनिटरिंग भोपाल। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए राजधानी में सुभाष नगर आरओबी को चालू कर दिया है। इस आरओबी से लोकर रोजाना एवरेज 2 लाख लोग ब्रिज से गुजर रहे हैं, लेकिन बड़ी खामी ब्रिज को बड़े एक्सीडेंटल स्पॉट में बदल सकती है। ट्रैफिक कंट्रोल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved