• img-fluid

    डायवोर्स मामला: पति-पत्नी के झगड़े से रेलवे को लगी करोड़ों की चपत

  • November 08, 2024

    विशाखापट्टनम। पति-पत्नी की लड़ाई घर के बाहर आई तो इसका खामियाजा भारतीय रेल को उठाना पड़ा, क्योंकि दोनों के बीच हो रहे झगड़े के चलते रेलवे को तीन करोड़ का नुकसान हो गया। इसके बाद पति को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा यानि उसे रेलवे ने सस्पेंड कर दिया। मामला उलझता ही चला गया। इन सबके बाद पति ने कोर्ट में पत्नी से तलाक लेने की अर्जी दाखिल कर दी। मामला काफी पेचीदा और हैरान करने वाला है कि कैसे एक ‘ओके’ से इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया।



    एक ‘ओके’ ने रेलवे को ऐसे कराया करोड़ों का नुकसान
    दरअसल विशाखापट्टनम के रहने वाले शख्स(पति) स्टेशन मास्टर हैं। दोनों के बीच फोन पर उस समय लड़ाई हो रही थी, जब वो ड्यूटी पर तैनात थे। एक हाथ में ऑफिस का फोन और दूसरे में घर पर पत्नी से बात कर रहे थे। झगड़ा के दौरान पत्नी ने फोन पर कहा कि घर आ जाओ, फिर बात करेंगे। पति ने ‘ओके’ कह दिया। ऑफिस वाले फोन पर दूसरे स्टेशन मास्टर को लगा कि ये ओके उनके लिए था। इसलिए उन्होंने ट्रेन को रवाना करने का सिग्नल दे दिया। गाड़ी जिस रूट पर गई वो बैन था। इस कारण रेलवे को 3 करोड़ का नुकसान हो गया।

    करोड़ों का नुकसान, सस्पेंशन लेटर फिर तलाक पर पहुंची बात
    पति-पत्नी के बीच पहले से ही झगड़ा होता रहता था। रेलवे को हुए नुकसान के बाद पति को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद पति तलाक लेने के लिए विशाखापट्टनम परिवार न्यायालय पहुंचा। तलाक की बात सामने आने पर मामला बढ़ने लगा और पति-पत्नी दोनों ही तरफ से आरोप लगाए जाने लगे। पति का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ अभी भी जुड़ी हुई है। जबकि पत्नी ने ससुराल वालों पर दहेज और पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध होने की बात दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है।

    Share:

    Canada: हिंदू मंदिर में हंगामे के बाद पुजारी निलंबित, हिंसक बयानबाजी करने का आरोप

    Fri Nov 8 , 2024
    ओटावा। कनाडा (Canada) के ब्रैम्पटन शहर (Brampton City) में एक हिंदू मंदिर के पुजारी (Hindu temple priest) को खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों और वहां मौजूद लोगों के बीच हाल ही में हुई झड़पों के दौरान कथित हिंसक बयानबाजी (Alleged violent rhetoric) के लिए निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, 3 नवंबर को ब्रैम्पटन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved