भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नई सरकार के गठन के साथ प्रशासनिक स्तर पर कई बड़े बदलाव (Many major changes at the administrative level) हो रहे हैं। मुख्यमंत्री की संभाग स्तरीय बैठक )division level meeting( के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। जिसके बाद शनिवार देर शाम ADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग आवंटित कर दिए गए हैं। जिसको लेकर गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। शासन ने ADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग आवंटित कर दिया है। जारी आदेश में 10 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
इन 10 वरिष्ठ IPS अधिकारियों को आवंटित किए गए संभाग
IPS विजय कटारिया को भोपाल संभाग का बनाया प्रभारी
IPS आलोक रंजन को नर्मदा पुरम
IPS प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को ग्वालियर
IPS योगेश मुद्गल को शहडोल
IPS पवन श्रीवास्तव को चंबल
IPS अनिल कुमार को रीवा
IPS संजीव शमी को सागर
IPS चंचल शेखर को जबलपुर
IPS जयदीप प्रसाद को इंदौर
IPS योगेश देशमुख को उज्जैन का बनाया प्रभारी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved